रिश्वतखोरो पर रीवा लोकायुक्त पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, दो फिर फसे शिकन्जे मे…

रिश्वतखोरो पर रीवा लोकायुक्त पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, दो अधिकारि फिर फसे शिकन्जे मे

रीवा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ जब से रीवा आये हैं, भ्रस्टाचारियों की शामत आ गयी है। रिश्वतखोर भेड़िये आये दिन शिकंजे में लिए जा रहे है। इसी कड़ी में सीधी में अस्सी हजार की रिश्वत लेते दो रिश्वतखोरो को ट्रैप किया गया है। आइये विस्तार से बताये आपको क्या है माजारा …

सहायक आयुक्त और शिक्षक 80000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

(बड़ी खबर) सीधी: रीवा लोकायुक्त पुलिस ने Rs 80000/- की रिश्वत लेते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैI

उक्त कार्यवाही शिकायतकर्ता अशोक पांडेय, छात्रावास अधीक्षक, सिहावल अ. जा. क. विभाग जिला सीधी की शिकायत पर राजेश परिहार सहायक आयुक्त जिला सीधी राजपत्रित अधिकारी एवं अनिरुद्ध पांडेय, प्राथमिक शिक्षक प्रभारी छात्रावास अधीक्षक टंसार अजाक विभाग जिला सीधी को 80,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कियाI

आपको बता दें कि उक्त कार्यवाही आरोपी राजेश परिहार सहायक आयुक्त जिला सीधी के शासकीय निवास पर की गई हैI बताया जाता है कि छात्रावास अधीक्षक सिहावल जिला सीधी से अन्यत्र स्थानांतरण न करने के एवज में 1 लाख रु रिश्वत की मांग की गई, जिसमें से 20000 आरोपी अनिरुद्ध पांडे के माध्यम से दी गईI शेष ₹ 80000 की रिश्वत लेते हुए दोनों आरोपी को आज दिनांक 21/07/2023 को रंगे हाथ ट्रैप किया गयाI

उक्त कार्यवाही जियाउल हक निरीक्षक विपुस्था रीवा संभाग के नेतृत्व में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, जियाउल हक निरीक्षक एवं 12 सदस्यीय टीम द्वारा की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *