ब्रेकिंग>सहारा रिफंड पोर्टल के जरिये 10 करोड़ निवेशकों को मिलेंगे उनके हक का धन, कैसे जाने सब कुछ इस एक खबर में
रिफंड पोर्टल (वेबसाइट) की मदद से सहारा के उन निवेशकों के पैसे वापस मिलेंगे जिनके निवेश का टाइम पूरा हो चुका है। इस पोर्टल पर सहारा निवेशकों को रिफंड से जुड़ी हर एक जानकारी दी जाएगी। बता दें, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह कार्रवाई हो रही है।
2009 में जब कंपनी आईपीओ के लिए गई तो सारी पोल ही खुल गई। जांच की गई तो पता चला कि सहारा इंडिया ने 24,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। शेयर बाजार को रेगुलेट करने वाली संस्था ने सहारा को निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए कहा। लेकिन कंपनी ने आदेश को नहीं माना। समय आगे बढ़ता गया और मामला कानूनी दांव पेंच में फंसता गया। लेकिन निवेशकों का इंतजार अब आज खत्म हो रहा है।
सहारा के 10 करोड़ निवेशकों का इंतजार हुआ खत्म सहारा रिफंड पोर्टल पर करना होगा अप्लाई
खबर में जानिये जानें किस-किस का पैसा होगा वापस, किसे मिलेगा पैसा, कहां से करें अप्लाई, जानें हर एक सवाल का जवाब यहां मिलेगी पूरी जानकारी
केंद्रीय गृह, सहकारित मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल को आज यानी 19 जुलाई 2023 को लॉन्च कर दिया। जिसके साथ ही सहारा निवेशकों का इन्तजार हुआ खत्म। लगभग दस करोड़ निवेशको को उनके हक़ का मिलेगा। आखिरकार सहारा के करोड़ों निवेशकों का इंतजार आज खत्म ही हो गया।
निवशकों के मन में सहारा के रिफंड को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे होंगे। आइए एक-एक करके आपका भरम दूर करते है…
किन लोगों को मिलेगा पैसा ?
सहारा समूह की सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड समितियों के पास पैसे जमा करने वाले निवेशकों को राहत दिलाने के लिए सहकारिता मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इनके दावों की भरपाई के लिए 5,000 करोड़ रुपये सीआरसीएस को हस्तांतरित करने का आदेश दिया था।
निवेशकों को क्या करना होगा ?
सहारा निवेशकों को पहले तो ये चेक करना होगा कि उनका पैसा किस समिति में लगा है। वहीं, अपने सभी डॉक्यूमेंट को इकट्ठा करना होगा। जब तक सभी जानकारी पूरी तरह से स्पष्ट ना हो जाए तब ये डॉक्यूमेंट किसी को देने से बचना चाहिए। सहारा के एजेंट की इस पूरे रिफंड प्रोसेस में क्या भूमिका रहने वाली है इसकी भी जानकारी पोर्टल लॉन्च होने के बाद पता चल जाएगी।
कैसे करें अप्लाई एवं अन्य सभी जवाब देखिये नीचे…
- आवेदन निःशुल्क होगा।
- निवेशक को इस लिंक पर जाना होगा: https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Login
- जैसे ही रिफंड पोर्टल पर जाएंगे और वहां प्रोसेस शुरू करेंगे सबसे पहले आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। वहीं, आधार कार्ड से जुड़ा बैंक अकाउंट भी जरूरी है।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर पर एक एसएमएस आ जाएगा और पोर्टल पर एक रसीद दिखाई देगी।
अगर आपका दावा 50,000 रुपये से अधिक का है तो पैन कार्ड भी जरूरी रहेगा
आधार-पैन लिंक होना जरुरी है।
अगर किसी के पास एक से अधिक खाते हैं तो क्या अलग-अलग फॉर्म भरना होगा ?
नहीं, एक ही फॉर्म भरना होगा।
कैसे पता करें कि बैंक अकाउंट आधार से जुड़ा है या नहीं ?
https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper पर जाकर स्टेटस जान पाएंगे।
कितने दिन में वापस आएगा पैसा ?
सत्यापन की प्रक्रिया को 30 दिन के अंदर पूरा करना है। 45 दिन के अंदर पैसा वापस आ जाएगा।