पत्रकार के जमीन पर जबरन बोई तिल, परिवार सहित जान से मार देने की दे रहे धमकी; पढ़िए लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के सिपाही की दर्दभरी दास्ताँ

पत्रकार के जमीन पर जबरन बोई तिल, परिवार सहित जान से मार देने की दे रहे धमकी; पढ़िए लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के सिपाही की दर्दभरी दास्ताँ

मनोज शर्मा कभी भी पत्रकार एवं इनके परिवार की कर सकतें हैं हत्या
पत्रकार का आरोप: लेस्लीगंज थाना का मिल रहा संरक्षण
पुलिस संरक्षित पोषित गुण्ड़ो ने पत्रकार के ढाई एकड़ जमीन पर बो दिया तिल
पत्रकार एवं इनके परिवार को पैतृक जमीन से बेदखल करने का है इरादा
मनोज शर्मा ने पत्रकार एवं इनके परिवार को जमीन पर आने के बाद गोली मारने का दे रहे धमकी
कभी भी घट सकती बड़ी वारदात
पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही

झारखंड (पलामू): गया निवासी पत्रकार गजेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा संरक्षित मनोज शर्मा ने दबंगई की आड़ में उनके 2.50 एकड़ पैतृक जमीन पर तील बो दिया है। जिसकी शिकायत उन्होंने एवं परिजनों ने लेसलीगंज के थानाध्यक्ष से किया किन्तू थानाध्यक्ष ने कोई तबज्जो नहीं दी, न ही कोई कार्यवाही की, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि मनोज शर्मा के सामने उन्होंने घुटने टेक दिया है। अब वजह चाहे जो भी हों, थानाध्यक्ष मनोज शर्मा के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने की जगह पत्रकार गजेंद्र कुमार का फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे है।

पत्रकार गजेन्द्र कुमार ने बताया की लेसलीगंज थाना क्षेत्र का राजस्व ग्राम लोहरी पोखरा का खाता नम्बर 31 प्लॉट 350 रकवा, 2 एकड़ 50 डिसमिल जमीन उनकी पैतृक अराजी है, जिसमे प्राकृतिक रूप से घास उगी हुई थी। आरोप है कि उपरोक्त जमीन को लेसलीगंज थाना के संरक्षण में मनोज शर्मा, वल्द विलास मिस्त्री, ग्राम: लोहारी पोखरी के द्वारा दबंगई पूर्वक पूरी जमीन जुताकर उसमें तील बुआई करा दी गयी है।

पत्रकार गजेंद्र शर्मा द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार मनोज शर्मा की असमाजिक तत्वों से सांठ-गाँठ है और आपराधिक रिकॉर्ड रहा है जिसके तहत वो पहले भी आर्म्स बनाने व सप्लाई करने के मामले में जेल की हवा खा चुके है। अब आपराधिक छवि वाले मनोज शर्मा स्थानीय प्रशासन के सरंक्षण में पत्रकार को उनकी अपनी पैतृक संपत्ति से बेदखल करने का प्रयास कर रहे है।बकौल गजेंद्र पत्रकार जमीन को हड़पने का यह गैरकानूनी कृत्य शर्मा द्वारा अक्टूबर 2022 से अनवरत जारी है। शर्मा अनेको प्रकार के हथकंडे/तरीके अपनाते आ रहे है।

पत्रकार गजेंद्र कुमार का कथन है कि उनके चाचा शिव शर्मा के द्वारा विरोध करने पर मनोज शर्मा दबंगई दिखाते हुए उन्हें और उनके परिवार को जमीन पर आते ही गोली मार देने की धमकी दिए है। जिसकी शिकायत स्थानीय थाने में की गयी परन्तु लेसलीगंज थाना प्रभारी के द्वारा किसी भी प्रकार की सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गयी है। ना ही आजतलक मनोज शर्मा के विरुद्ध किसी भी तरह की कोई विधिसम्मत कार्यवाही की गयी है।

आखिर थानाध्यक्ष द्वारा मनोज शर्मा के विरुद्ध कार्रवाई में कोताही क्यों ?
मनोज शर्मा द्वारा लगातार छः माह से सरकारी योजना का हवाला देते हुए तो कभी अपनी जमीन का हवाला देते हुए पत्रकार के जमीन को हड़पने का कुकृत्य
कई माह से खेला जा रहा है। क्षेत्रीय अधिकारी मनोज शर्मा को संरक्षण.देकर एक पत्रकार को पैतृक जमीन से बेदखल कराना चाह रहे है जिसकी मूलवजह उन्हें रिश्वत नहीं देना और उनके द्वारा किये जा रहे अनैतिक कार्यों का विरोध करना है।

(रिपोर्ट: वरिष्ठ संवाददाता अनिल कुमार मिश्र, जिला औरंगबाद, बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *