न्यायालय से स्ट्रे के बावजूद बन गया मकान पुलिस नहीं करा पाई आदेश का पालन
रीवा: जिले से है जहां बरसात आते ही जमीनी विवाद बढ़ गए है। ताजा मामला रायपुर कर्चुलियान तहसील के बेलवा पैकान का है जहां पीड़ित कोर्ट का स्टे लेकर विगत कई माह से भटक रहा हैI
हद तो यह हो गई कि वीम पढ़ने के समय से स्ट्रे लिया गया और आज छत पढ़ने की स्थिति है ,तब जाकर पुलिस की नींद खुली और काम रुकवाया है पीड़ित ने बताया कि लगभग आधा सैकड़ा लोगों का रास्ता बंद कर दिया है, जिसके चलते वह परेशान हैI
तहसील से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक चक्कर लगा डाला लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ,आइए आपको दिखाते हैं किस तरह से कोर्ट के स्टे के बावजूद भवन का निर्माण किया जा रहा है और पीड़ित का क्या कहना है