फ्लिपकार्ट वितरण केंद्र से तिजोरी उठा ले गए बदमाश 12 लाख रुपए से अधिक की चोरी
रीवा: जिले से है जहां आए दिन चोरी की घटनाएं घटित होती हैंI
पुलिस उन्ही चोरी की घटनाओं में इंटरेस्ट लेती है जो पहुंच वाले होते हैं, या विभाग से जुड़े होते हैं, ऐसे ही एक चोरी का शिकार पुलिसकर्मी का बेटा हुआ हैI
बताया जाता है कि जिसके फ्लिपकार्ट सेंटर से 12लाख रुपए की चोरी हुई है, दरअसल मामला अमहिया थाना क्षेत्र के बदराव का है जहां संचालित सेंटर की बदमाश की तीजोरी उठा ले गए, बताया जाता है कि उक्त तिजोरी में 11 से 12लाख रुपए रखे हुए थे। घटना की जानकारी सुबह हुई तो मौके पर थाना प्रभारी से लेकर सीएसपी, एडिशनल एसपी पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की है।
बताया जाता है कि सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिसमें बदमाश कैद हुए हैं उन्ही मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस तलाश कर रही है, माना जा रहा है कि कोई जानकार ही इस चोरी में शामिल है