रीवा कमिश्नर है फॉर्म में, दिए ये निर्देश

निर्धारित प्रपत्र के सभी बिंदुओं की पूर्ति के साथ समिति में प्रस्ताव रखें – कमिश्नर

नजूल निर्वर्तन समिति ने कोल सामुदायिक भवन सहित 7 प्रस्तावों को दी मंजूरी

 रीवा : कमिश्नर कार्यालय में नजूल निर्वर्तन संभागीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार रीवा में कोल समुदाय के लिए सामुदायिक भवन निर्माण के प्रस्ताव सहित 7 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर अनिल सुचारी ने कहा कि संभागीय समिति में जिला स्तर से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार किया जाता है। जिला स्तर पर नजूल निर्वर्तन के प्रस्ताव तैयार करते समय प्रत्येक प्रकरण की अलग-अलग संक्षेपिका प्रस्तुत करें। जमीन आवंटित करने के प्रयोजन तथा संबंधित विभाग अथवा निकाय का स्पष्ट उल्लेख करें। प्रत्येक प्रस्ताव में संबंधित विभागों के अनापत्ति प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। नजूल निर्वर्तन के नियमों के अनुसार प्रत्येक प्रकरण के लिए प्रपत्र निर्धारित किया गया है। प्रपत्र के प्रत्येक बिन्दु पर नजूल अधिकारी समुचित अभिमत दर्ज करने के बाद ही प्रस्ताव संभागीय समिति में प्रस्तुत करें। समिति में प्रस्ताव प्रस्तुत करने से पहले सभी कलेक्टर प्रस्तावों का भलीभांति परीक्षण कर लें। शासन द्वारा निर्धारित नियमों में पात्र पाए जाने पर ही नजूल निर्वर्तन के प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।

 कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार रीवा में कोल समुदाय के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए प्रस्तावित की गई भूमि को मंजूरी दी जा रही है। एसडीएम हुजूर तथा नजूल अधिकारी इसके लिए प्रस्तुत प्रस्ताव के सभी बिन्दुओं की जानकारी उपलब्ध कराएं। नजूल अधिकारी प्रस्ताव प्रस्तुत करने से पूर्व सभी बिन्दुओं की जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज करें। बैठक में अपर कमिश्नर छोटे सिंह ने कहा कि नजूल निर्वर्तन के प्रस्तावों पर कार्यवाही के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। केवल निर्धारित प्रपत्र में ही सभी बिन्दुओं का अवलोकन करके पूरक प्रस्ताव तैयार किया जा सकता है। प्रत्येक प्रकरण में भू भाटक और प्रीमियम का मूल्यांकन कर निर्धारण अवश्य करें। यदि भूमि शासकीय विभाग को दी जा रही है तो इसमें भू भाटक और प्रीमियम देय नहीं होगा लेकिन संक्षेपिका के साथ उसकी राशि का निर्धारण करना आवश्यक है।

बैठक में समिति के सदस्य अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री ने विभिन्न प्रस्तावों की बिन्दुवार जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में नईगढ़ी में बस स्टैण्ड निर्माण, ग्राम चौकी सोनवर्षा में जल संसाधन विभाग के लिए भवन निर्माण, नईगढ़ी में मिनी स्टेडियम के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग को भूमि आवंटन तथा मऊगंज तहसील के ग्राम घुरेहटा में संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के लिए जमीन के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

बैठक में त्योंथर तहसील के ग्राम घूमा में पर्यटन संबंधी निर्माण कार्य तथा ग्राम मड़ैचा तहसील जवा में बिजली विभाग के उपकेन्द्र निर्माण के लिए भूमि आवंटन के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में उपायुक्त अशोक ओहरी, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, जिला पंजीयक श्रीमती संध्या सिंह, प्रभारी अधिकारी नगर निवेश उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *