रीवा: बोलेरो और XUV में जोरदार भिड़ंत, सवार हुए घायल

  • बोलेरो ने XUV को मारी टक्कर
  • गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त
  • एक्सयूवी सवार घायल

रीवा: जिले में सड़क दुर्घटनाएं होना आम बात हो गयी है। अब तो हाल यह है कि शहर में भी फर्राटे मारते वाहन सड़क दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं या यूँ कहे कि शिकार हो रहे हैं।
आजकल पुलिस दो महीने का विशेष चेकिंगअभियान भी चला रही है, खूब चेकिंग कर रही है। परन्तु दुर्घटनाओं में कोई कमी नहीं दिखती है। वही पुलिस हेलमेट और सीटबेल्ट जांच अभियान में लगी है और चलानी कार्यवाही कर रही है। जिला और पुलिस प्रशसन रोज कुछ न कुछ योजना बनाते देखे जाते है कि अब ये व्यस्था है दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा पर अफ़सोस नतीजा और अकड़े तो कुछ और ही कहानी बयान कटे है।

ताजा मामला अमहिया थाना क्षेत्र के पी के स्कूल के सामने फ्लाईओवर के पास का है, जहां नए बस स्टैंड की तरफ से आ रही एक्सयूवी कार को बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया, दरअसल सामने से बैंक कर उल्टा साइड में बोलेरो ने एक्सयूवी को टक्कर मारी है ,टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सयूवी एमपी 17 CD22 73 के सामने के परखच्चे उड़ गये।

घटना के बाद बोलेरो क्रमांक एमपी 17 सीए 3171 के चालक ने भागने का प्रयास भी किया लेकिन स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची अमहिया पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को जप्त कर लिया है।

दरअसल इंदिरा नगर निवासी बद्री सिंह अपने परिवार के साथ रेलवे स्टेशन जा रहे थे ,जैसे ही फ्लाई ओवर के पहले पीके स्कूल तिराए पर पहुंचे तभी ऑपोजिट साइड से आकर बोलेरो ने टक्कर मार दी घटना में बोलेरो सवार बद्री सिंह सुरेखा सिंह पवन कुमारी सिंह और अमर सिंह को चोट आई है जिन्हें प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *