LIVE > बिहार विधानसभा तीसरे भी स्थगित, हुआ बड़ा हंगामा पढ़िए खबर
बिहार विधानसभा में बीजेपी का जोरदार हंगामा। सदन में लगातार तीसरे दिन भी हंगामा। विपक्ष ने बेल में जाकर किया हंगामा। कुर्सियां फेंकी । सदन कल तक के लिए स्थगित।
तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा हो रहा है। विधानसभा की गयी कल तक के लिए स्थगित।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार कुर्सियां उठा कर फेंकी गयी।
बीजेपी ने कहा मुख्यमंत्री हैं भ्रस्टाचारी, कर रहे जनता की आवाज दबाने की कोशिश। अबकी जनता उखाड़ फेंकिगी इनका राज।
विधानसभा अध्य्क्ष पर भी लगाया आरोप। सवाल नहीं पूछने देते। आरोप लगाते हुए कहा है कि विपक्ष को बोलने का अवसर नहीं दिया, कैमरा स्पीकर बंद कर दिया गया। बिहार में जनता नहीं बल्कि जंगलराज है आजकल।
आपको बता दें कि बिहार सदन लगातार तीसरे दिन भी स्थगित कर दी गयी है। अब कल शुरू होगी कार्यवाही। तेजस्वी का माँगा जा रहा है इस्तीफा।