लाड़ली बहना योजना> सीएम: बहनो की आमदनी करेंगे दस हजार रू, जुलाई में इस तारीख से फिर भरे आवेदन फॉर्म


लाड़ली बहना योजना> सीएम: बहनो की आमदनी करेंगे दस हजार रू, जुलाई में इस तारीख से फिर भरे आवेदन फॉर्म

लाड़ली बहना योजना: बहनो की आमदनी करेंगे दस हजार रूपये 25 जुलाई से फिर भरे जाएंगे फॉर्म इस बार मौका हाथ से न जाने दे मिलेंगे तीन हजार रुपए माह

सीएम शिवराज ने कहा… यह केवल पैसा नहीं बल्कि लाड़ली बहनो का सम्मान है। हर माह बहनो की आमदनी करेंगे दस हजार रूपये।

आपको बता दें कि गत दिवस सिंगल क्लिक के जरिये सीएम ने LBY में हितग्राहियों के खाते में दूसरी किश्त डाल दी है।
LBY में जो पात्र उम्मीदव्वार फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे उन्हें अब एक बार फिर से आवेदन करने का मौका मिलने जा रहा है। आपको बता दें कि 25 जुलाई से LBY के फॉर्म फिर से भरे जायेगे। जिसके कारन अब वंचित पात्र महिलाये LBY से जुडक़र योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगी।
उल्लेखनीय है कि इस बार 21 वर्ष की विवाहित महिलाये भी आवेदन कर सकेगी। देखने में आया था कि बड़ी संख्या में महिलाये आवेदन नहीं कर पायी थी इसलिए जुलाई में फिर आवेदन करने का अवसर दिया जा रहा है।

लाड़ली बहना योजना एक सरकारी योजना है जो सरकार महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत, प्रदेश की लगभग 1.25 करोड़ महिलाओं के खाते में प्रतिमाह धनराशि जमा की जाती है। यह योजना महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का उद्देश्य रखती है।

फॉर्म भरने की तिथि और योजना के बढ़े हुए लाभ :

इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आपको योजना के फॉर्म भरने की आवधिक तिथि का पालन करना होगा। 25 जुलाई से फिर से लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि को बढ़ाने की घोषणा भी की है। भविष्य में महिलाओं को तीन हजार रुपए प्रतिमाह तक की धनराशि प्रदान की जाएगी। पहले धनराशि 250 रुपए थी और अब इसे बढ़ाकर 3000 रुपए तक बढ़ाया गया है। इसमें पहले 250 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी और फिर हर माह 250 रुपए की बढ़ोतरी होगी। इस तरीके से अंतिम राशि 3000 रुपए प्रतिमाह होगी।

LBY का उद्देश्य :
इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और वे अपने भविष्य के लिए निवेश कर सकती हैं। स्वावलंबन: योजना महिलाओं को स्वावलंबन की प्रेरणा देती है। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की क्षमता विकसित कर सकती हैं और अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती हैं। शिक्षा का समर्थन: योजना महिलाओं के शिक्षा को समर्थन प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *