बिजनेसमैन ने अपने गांव के हर परिवार को दिए 58 लाख, वजह है बेहद खास


बिजनेसमैन ने अपने गांव के हर परिवार को दिए 58-58 लाख, वजह है बेहद खास

जोंग साउथ कोरिया के जाने माने बिजनेसमैन हैं। वो हर साल काफी दान करते हैं, लेकिन इस बार उनकी दरियादिली की तारीफ दुनियाभर में हो रही।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 82 साल के ली जोंग क्यून प्रॉपर्टी डेवलपर हैं। उनकी कंपनी साउथ कोरिया में काफी प्रसिद्ध है। हाल ही में उन्होंने अपने गांव के लोगों को 58-58 लाख रुपये दान किए। इसके बाद से उनकी जमकर तारीफ हो रही। साथ ही सब यही बोल रहे कि हमको भी इतना अमीर बनना है कि ऐसे ही अपने लोगों की मदद कर सकें।

अमीर होने के बाद बहुत से लोग अपने गांव और आसपास के लोगों को भूल जाते हैं, लेकिन अब दुनिया के सामने कोरिया के एक बिजनेसमैन ने मिसाल पेश की है। उन्होंने अपनी कामयाबी के बाद गांववालों को ऐसा गिफ्ट दिया कि उसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही।

उनके बारे में इंटरनेट पर खोजने पर पता चला कि वो बचपन में बहुत गरीब थे। उस वक्त वो अनपयोंग-री में रहते थे। गांव वालों ने उनके साथ कभी भेदभाव नहीं किया और उनको हमेशा प्यार-सम्मान दिया।

उन्होंने मेहनत की और शहर में आकर बस गए। इसके बाद वो कामयाब होते चले गए। आज वो अरबों के मालिक हैं। इसके बावजूद वो गांव वालों का एहसान नहीं भूले।

जोंग की कंपनी ने इस मामले में आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि उनके मालिक गांव के लोगों के प्यार के लिए आभारी हैं। उनको धन्यवाद देने के लिए उन्होंने हर परिवार को 70 हजार डॉलर देने का फैसला किया। भारत के हिसाब से ये राशि 58 लाख के आसपास होगी।

उन्होंने कुछ खास दोस्तों को अन्य गिफ्ट भी दिए हैं। वहीं गांव में किताबें और टूलसेट भी बांटे गए, ताकि बच्चे पढ़ सकें। कंपनी ने साफ किया कि जोंग ने ये पैसा अपने निजी अकाउंट से दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *