रिजर्वेशन सेंटर में मिलेंगे जनरल टिकट


रिजर्वेशन सेंटर में मिलेंगे जनरल टिकट

मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बड़ोनी ने शनिवार को कानपुर सेंट्रल, गोविंदपुरी, पनकी और अनवरगंज स्टेशनों का दौरा किया। सेंट्रल के सिटी साइड मेट्रो और रीडेवलपमेंट के प्रस्तावित कार्यों का जायजा लिया।
कहा कि सुंदरीकरण का काम शुरू कराएं पर इसके पहले यात्रियों को दिक्कतें न हो, इसके लिए वैकल्पिक इंतजाम भी करें। पुरानी इमारत को सुरक्षित रखते हुए नए कार्य प्रस्तावित करके विश्वस्तरीय बनाएं। अफसरों से कहा कि 15 दिनों के भीतर सिटी साइड का टिकटघर रिजर्वेशन परिसर में शिफ्ट करा दें ताकि एक ही बिल्डिंग में जनरल और रिजर्व टिकट की सुविधा हो जाए।

डीआरएम को निरीक्षण के दौरान बताया गया कि रिजर्वेशन हाल में पिछले तीन सालों से जनरल टिकटघर के अलग आठ काउंटर बनाए जा चुके हैं। हिमांशु ने शनिवार को इस संबंध में सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह, एसीएम संतोष त्रिपाठी से भी बातचीत की।

डीआरएम ने रेलवे अधिकारियों से कहा कि जनरल टिकटघर के टूटने पर यात्रियों के बैठने के लिए रिजर्वेशन हॉल के सामने खाली जगह पर अस्थायी शेड लगाकर व्यवस्था कराई जाए। इस दौरान निदेशक आशुतोष सिंह, एसीएम संतोष त्रिपाठी और स्टेशन अधीक्षक अनिल तिवारी मौजूद रहे।

ट्रैक पर जलभराव की समस्या भी जानी
डीआरएम ने सेंट्रल स्टेशन पर जल निकासी न होने से ट्रैक पर पानी भरने की समस्या के बारे में पूछा तो अफसरों ने बताया कि जल निगम इस काम को कराएगा। इसका टेंडर 20 जुलाई को खुलेगा। इसके बाद काम शुरू हो जाएगा। वैसे रेलवे पंप चलाकर पानी को निकालने का काम करा रहा है।

छोटे स्टेशनों को विकसित करें
डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन के तहत चयनित अनवरगंज, पनकीधाम, गोविंदपुरी स्टेशनों का भी जायजा लिया। कहा कि इन स्टेशनों पर सेंट्रल स्टेशन जैसी सुविधाएं हो। इसके बाद मेट्रो का काम, मेमू शेड और न्यू कोचिंग कॉम्पलेक्स में जाकर कार्यों की समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *