विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न
रीवा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अहमद रजा के नेतृत्व में बाल संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह के अन्तर्गत ऑक्सफोर्ड विद्यालय रीवा में नालसा बाल मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना के तहत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में रजा ने किशोर न्याय अधिनियम पाक्सो अधिनियम, गुडटच-बेडटच की जानकारी दी साथ ही नशा न करने का संकल्प दिलाया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने निः शुल्क विधिक सहायता, मौलिक कर्तव्य, मौलिक अधिकार इत्यादि के बारे मे बताया। कार्यक्रम में बाल कल्याण कमेटी के सदस्य रंजना शर्मा एवं सीमा श्रीवास्तव तथा विद्यालय अध्यापकगण एवं बालक-बालिका उपस्थित रहे।
संचालन सीमा श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में ऑक्सफोर्ड विद्यालय के प्राचार्य प्रतिभा मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।