Breaking>कर्नाटक विधानसभा में विधायक बनकर बैठा अनजान व्यक्ति ! सुरक्षा में बड़ी चूक!


कर्नाटक विधानसभा में विधायक बनकर बैठा अनजान व्यक्ति ! सुरक्षा में बड़ी चूक

  • कर्नाटक विधानसभा की सुरक्षा में चूक
  • झूठ बोलकर घुसा और MLA बनकर बैठा अनजान शख्स
  • पुलिस ने किया गिरफ्तार सदन में सीएम
  • उप सीएम भी थे मौजूद
  • 15 मिनट तक जेडीएस विधायक कुर्सी पर बैठा रहा

कर्नाटक विधानसभा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यहां एक अनजान शख्स विधानसभा के अंदर घुस गया और जाकर जेडीएस के विधायक की सीट पर बैठ गया। वह खुद को विधायक बता रहा था।

हालांकि बाद में संदिग्ध होने के चलते इस अनजान शख्स को गिरफ्तार कर लिया। कर्नाटक विधानसभा में नवनिर्वाचित सरकार शुक्रवार को अपना बजट पेश कर रही थी, इसी दौरान हुई एक घटना ने विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिए। बता दें कि यह ऐसा वक्त था कि जब सदन में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से लेकर डिप्टी सीएम डीकेशिवकुमार भी मौजूद थे।

आपको बता दें कि, यह मामला शुक्रवार का है जब कर्नाटक विधानसभा में बजट पेश कर रहे थे, इसी दौरान एक अनजान और अनधकृत शख्स एक विधायक की सीट पर बैठा दिखाई दिया। वह 15 मिनट तक जेडीएस विधायक कुर्सी पर बैठा रहा। इसके बाद जब उसे संदिग्ध पाया गया तो उसे गिरफ्तार कर लिया।

JDS विधायक की सीट पर बैठ गया था शख्स
रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक विधानसभा में घुसकर जो अनजान व्यक्ति जेडीएस विधायक की सीट पर आकर बैठा था, वह सीट देवदुर्ग के जेडीएस विधायक करियाम्मा की कुर्सी था। बता दें कि बजट सत्र के दौरान विधानसभा में काफी व्यस्तता थी और इस दौरान ही जेडीएस विधायक करियाम्मा की कुर्सी पर जाकर एक अनजान शख्स बैठ गया।

सुरक्षा में हुई बड़ी चूक
मामले का खुलासा होने के तुरंत बाद विधानसभा में घुसे इस शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के व्यक्ति ने दावा किया कि वह बिना अनुमति के विधानसभा में सिर्फ इसलिए प्रवेश कर गया क्योंकि वह बजट सत्र में भाग लेना चाहता था। बता दें कि यह पहली बार हुआ है कि जब कर्नाटक विधानसभा के अंदर कोई व्यक्ति ऐसे चुपके से घुसा था।

निकाला गया विधानसभा से बाहर
बता दें कि आरोपी व्यक्ति की उम्र करीब 70 साल है। जब इस शख्स से इस बारे में पूछा गया इस आरोपी व्यक्ति ने जोर देकर कहा कि वह एक विधायक है, लेकिन उसके पास अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत नहीं था। इस तरह से विधानसभा में घुसपैठ करने वाले इस शख्स को सभा से बाहर निकालने के लिए सुरक्षा अधिकारियों को बुलाया गया।

जेडीएस विधायक को हुआ था शक
गौरतलब है कि इस घटना ने कर्नाटक राज्य विधानसभा भवन में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अधिकारियों ने जांच शुरू की और घटना के कुछ घंटों बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। विधानसभा में बिना किसी अनुमति के घुसे इस शख्स पर तब ध्यान गया, जब वह बजट सत्र के दौरान विधायक की निर्धारित कुर्सी पर बैठा दिखा। जेडीएस विधायक ने सदन में एक अपरिचित चेहरा देखकर अध्यक्ष और विधानसभा सचिव को इसकी जानकारी दी और उन्हें सतर्क किया। उन्होंने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति विधानसभा में जेडीएस विधायक करियाम्मा की सीट पर जा बैठा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *