- रीवा की बेटी ने एमटीवी शो ‘Roadies-S19’ में दिखाया दमखम
- सोनू सूद ने की इनके कार्यों की प्रशंसा
रीवा की बेटी ने एमटीवी शो में चलने वाले पॉपुलर शो रोडीज़ सीजन 19 में हिस्सा लिया है।आपको बता दें कि उक्त शो में पूरे देश से 30 प्रतिभागियों को शामिल किया जाता है। जो सामाजिक कार्यों के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस में भी अव्वल होते हैं। उक्त शो में प्रतिभागियों को कठिन परिस्थितियों में किस तरह से लड़ना है और उन कठिन परिस्थितियों में लड़ने वालों में अव्वल आने पर विजेता घोषित किया जाता है।
उक्त कार्यक्रम में रीवा की रहने वाली रूपा सिंह ने हिस्सा लिया और रीवा का नाम रोशन किया। इनके सामाजिक कार्यों और शारीरिक फिटनेस की फिल्म एक्टर सोनू सूद ने जमकर तारीफ की है।
रूपा सिंह के इस सफलता के लिए विराट 24 इन्हें बधाई देता है।