सीएम शिवराज ने धोये सीधी पेशाब कांड पीड़ित के पैर, जताया अफ़सोस


सीएम शिवराज ने धोये सीधी पेशाब कांड पीड़ित के पैर, जताया अफ़सोस

मध्य प्रदेश में जहां इस समय आदिवासी पर पेशाब कांड को लेकर इस समय BJP-कांग्रेस की बीच भारी उठापटक जारी है। वहीं इन सबके बीच आज MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अपने मुख्यमंत्री आवास में इस कांड के पीड़ित दशरथ रावत से मुलाकात कर बाकायदा उनका सम्मान किया।

यही नहीं CM शिवराज ने आज दशरथ रावत के पैर भी खुद धोए। वहीं आरोपी प्रवेश शुक्ला रावत के किए पर खुद माफी भी मांगी। इसके बाद CM शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित दशरथ रावत के साथ भोपाल में स्मार्ट सिटी पार्क का दौरा किया और पौधे लगाए।

आपको बता दें की मध्य प्रदेश के सीधी जिले का एक वीडियो बीते मंगलवार को खूब वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स को दूसरे शख्स पर कथित तौर पर नशे की हालत में सिगरेट पीते हुए और फिर पेशाब करते हुए देखा गया था। बाद में आरोपी की पहचान BJP से संबंध रखने वाले प्रवेश शुक्ला के रूप में हुई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभियुक्त पर NSA के तहत कार्रवाई की बात भी कही थी।

वहीं पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 504 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इसके साथ ही बीजेपी ने इस मामले में एक जांच कमिटी भी बना दी है। वह मामले की जांच करेगी। राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल को कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। सदस्य के रूप में विधायक शरद कोल, विधायक अमर सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह हैं। यह कमिटी मामले की जांच कर त्वरित रिपोर्ट सौपेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *