- अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी को 35 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत
- अनुसूचित जाति के प्रतिभावान छात्रों को नीट एवं क्लैट परीक्षा में सफल होने पर एक लाख 75 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि स्वीकृत
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्रों को आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण
अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी को 35 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत :
रीवा: राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को 35 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गयी है।
अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक डीएस परिहार ने बताया कि हनुमना तहसील के ग्राम बन्ना जवाहर सिंह के ज्ञानेन्द्र प्रसाद साकेत को मुख्य परीक्षा प्रथम बार में सफल होने पर 30 हजार रूपये एवं सिरमौर तहसील के ग्राम बैकुण्ठपुर वार्ड क्रमांक 14 के सुधीर कुमार दिनकर के मुख्य परीक्षा में द्वितीय बार में सफल होने पर 5 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया है।
अनुसूचित जाति के प्रतिभावान छात्रों को नीट एवं क्लैट परीक्षा में सफल होने पर एक लाख 75 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि स्वीकृत :
अनुसूचित जाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को जी, नीट एवं क्लैट की पात्रता परीक्षा में सफल होने पर महर्षि बाल्मीकी प्रोत्साहन राशि के अन्तर्गत 7 छात्र-छात्राओं को एक लाख 75 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया।
अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक डीएस परिहार ने बताया कि सिरमौर तहसील के ग्राम कोचरी के सचिन चौधरी के नीट के माध्यम से श्यामशाह मेडिकल कालेज में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन राशि 25 हजार रूपये का भुगतान किया गया। जवा तहसील के ग्राम बसरेही के प्रदीप कुमार वर्मा के नीट के माध्यम से श्यामशाह मेडिकल कालेज में प्रवेश लेने पर, रायपुर कर्चुलियान के ग्राम गोरगांव की आरती देवी कोरी के नीट के माध्यम से श्यामशाह मेडिकल कालेज में प्रवेश लेने पर हुजूर तहसील के ग्राम दुआरी की शिवानी कोरी के नीट के माध्यम से श्यामशाह मेडिकल कालेज में प्रवेश लेने पर, ढेकहा वार्ड क्रमांक 5 की स्वाती वर्मा के नीट के माध्यम से श्यामशाह मेडिकल कालेज में प्रवेश लेने पर, त्योथर तहसील के ग्राम गंगतीराकला के अंकित कुमार सोनकर के नीट के माध्यम से श्यामशाह मेडिकल कालेज में प्रवेश लेने पर और अनंतपुर वार्ड क्रमांक 10 के राजशींल लिंकन के नीट के माध्यम से श्यामशाह मेडिकल कालेज में प्रवेश लेने पर 25-25 हजार रूपये प्रत्येक के मान से एक लाख 75 हजार का भुगतान किया गया।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्रों को आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण :
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्रों को कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती के लिए आयोजित चयन परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र (ज्ञानोदय विद्यालय) केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 के पास लिखित परीक्षा के लिए 17 जुलाई से नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।
शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य ने बताया कि न्यूनतम शैक्षणिक आर्हता रखने वाले अभ्यर्थी जिन्होंने इस परीक्षा हेतु आवेदन किया हो 14 जुलाई तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्रशिक्षण के लिए अपना पंजीयन करा सकते हैं। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की स्कैन कापी केन्द्र के ईमेल peterewa@gmail.com पर अथवा 14 जुलाई तक डाक से भेजे। विस्तृत जानकारी के लिए केन्द्र के दूरभाष क्रमांक 07662-299221 पर संपर्क करें।