यूनाइटेड नेशन्स की इस लिस्ट से भारत का नाम 12 वर्ष बाद हटा, पर सभी कर रहे तारीफ़

इसे भी देखें: रीवा:11 करोड़ के फर्जी बैंक गारंटी मामले में शाखा प्रबंधक निलंबित विधायक पर कब होगी कार्यवाई ?

इसे भी देखें: सतना विधानसभा में फैली बेरोजगारी, गरीबी एवं भ्रष्टाचार को लेकर आप पार्टी ने उठाए सवाल

यूनाइटेड नेशन्स की इस लिस्ट से भारत का नाम 12 वर्ष बाद हटा, पर सभी कर रहे ता

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार यूएन सेक्रेटरी जनरल एंतोनियो गुतारेस ने बच्चों की बेहतर सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का हवाला देते हुए ‘बच्चों पर सशस्त्र संघर्ष के प्रभाव’ को लेकर अपनी वार्षिक रिपोर्ट से भारत का नाम हटा दिया है। इस लिस्ट से भारत का नाम 12 वर्ष बाद हटाया गया है। जारी रिपोर्ट में मोदी सरकार की जमकर तारीफ़ की गयी है। रिपोर्ट जारी होने के बाद देश में भी मोदी सरकार की तारीफ़ की जा रही है।

यूएन ने पिछले साल दिए थे संकेत :
गुतारेस ने पिछले साल अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उन्होंने अपने विशेष प्रतिनिधि के साथ भारत सरकार की भागीदारी का स्वागत किया है और भविष्य में भारत का नाम रिपोर्ट से हटाया जा सकता है।

इसे भी देखें: सतना से कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर का अपहरण; आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने दिया अंजाम

इसे भी देखें: रीवा- समदड़िया बिल्डर ने ले ली रीवा में तीसरी जान, घटना के बाद कैंपर में शव लाद कर भागने का प्रयास

यूएन की 2023 की रिपोर्ट :
यूएन चीफ ने बच्चों और सशस्त्र संघर्ष पर अपनी 2023 की रिपोर्ट में कहा, बच्चों की बेहतर सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को देखते हुए, भारत का नाम 2023 की रिपोर्ट से हटा दिया गया है।
साथ ही एंतोनियो गुतारेस ने बाल संरक्षण के लिए सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करने के वास्ते अपने विशेष प्रतिनिधि के कार्यालय के तकनीकी मिशन और यूनाइटेड नेशंस की भागीदारी के साथ सरकार द्वारा पिछले साल नवंबर में जम्मू-कश्मीर में बाल संरक्षण को मजबूत करने के संबंध में आयोजित कार्यशाला पर प्रकाश डाला। अपनी हालिया रिपोर्ट में उन्होंने भारत से अपने विशेष प्रतिनिधि और संयुक्त राष्ट्र के परामर्श के अनुसार शेष उपायों को लागू करने का भी आह्वान किया।

इसे भी देखें: एमपी में दो दिन तक तेज बारिश का दौर, देखिये किन किन जिलों में बारिश की संभावना

बच्चो पर ‘पैलेट गन’ एवं अन्य बर्बरता बंद हो :
बच्चों के संरक्षण अधिनियम के पूर्ण कार्यान्वयन पर भी दिया जोर
गुतारेस ने कहा कि इनमें बाल संरक्षण को लेकर सशस्त्र तथा सुरक्षा बलों का प्रशिक्षण, बच्चों पर घातक तथा अन्य बल प्रयोग पर प्रतिबंध, ‘पैलेट गन’ का इस्तेमाल बंद करना और यह सुनिश्चित करना शामिल है कि कोई रास्ता न रह जाने पर ही और कम से कम अवधि के लिए बच्चों को हिरासत में लिया जाए। गुतारेस ने हिरासत में हर प्रकार के दुर्व्यवहार को रोकने के उपायों के कार्यान्वयन और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल व संरक्षण) अधिनियम तथा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के पूर्ण कार्यान्वयन पर भी जोर दिया।

इसे भी देखें: रीवा-पत्नी ने आरक्षक पति के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी दुष्कर्म का मामला

भारत का नाम रिपोर्ट से हटाने की मिली अनुमति :
बच्चों एवं सशस्त्र संघर्ष पर महासचिव की विशेष प्रतिनिधि वर्जीनिया गाम्बा ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि पिछले दो वर्षों से करीबी सहयोग से हम भारत के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, भारत ने इससे निपटने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि देश ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह इस दिशा में काम करने और ऐसे कदम उठाने को तैयार है, जो लंबे समय तक कारगर साबित होंगे इसलिए ही भारत का नाम इस रिपोर्ट से हटाने की अनुमति मिली है।

इसे भी देखें: रीवा- महिला अपराधों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी छात्रा को दुष्कर्म का शिकार बनाया

इसे भी देखें: चौथ नहीं देने पर किसान पर जानलेवा हमला गंभीर घायल।

इसे भी देखें: रीवा-समूह की महिलाओं ने खोला दीदी कैफ़े कैंटिन ग्रामीण महिलाओं को समूहों के गठन को और जागरूक करें

इसे भी देखें: रीवा-छुट्टी से आते ही कलेक्टर प्रतिभा पाल ने लापरवाह राजस्व निरीक्षक को किया निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *