- पीएम मोदी के शहडोल दौरे की आगामी तिथि हुई तय
- सीएम ने दी जानकारी
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल दौरे के आगमन की आगामी तिथि तय हो गयी है और अब वो एक जुलाई को अपरान्ह तीन बजे शहडोल जिले के पकरिया और लालपुर के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उक्त आशय की जानकारी प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने ट्वीट करके दी है।
आपको बता दें कि पहले पीएम मोदी सत्ताईस जून को शहडोल आने वाले थे परन्तु भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर दौरा स्थगित कर दिया गया था। यह जानकारी भी सीएम चौहान ने खुद ही दी थी। हलाकि उन्होंने कहा था कि दौरा निरस्त नहीं बल्कि स्थगित हुआ है और जल्द ही आगामी तिथि बताई जायेगी जो कि खुद सीएम चौहान ने अब बता दिया है। अब मोदी शहडोल के एक दिवसीय दौरे पर एक जुलाई को आएंगे।
शासन प्रशासन अलर्ट मोड पर है। टेंट, पार्किंग एवं अन्य व्यवस्थाएं पूर्ववत ही काम आएगी।
बहरहाल भोपाल दौरे पर पीएम का दौरा कार्यक्रम पूर्ववत है, सिर्फ रोड शो कैंसिल कर दिया गया है।