रीवा: शहरवासी भीषण गर्मी के साथ झेल रहे जलसंकट भी, क्या निगम कमिश्नर की अपील से बनेगी बात?

रीवा: शहरवासी भीषण गर्मी के साथ झेल रहे जलसंकट भी, क्या निगम कमिश्नर की अपील से बनेगी बात?

  • भीषण गर्मी के बीच शहर में जलसंकट
  • निगम कमिश्नर ने आमजन से की अपील

रीवा: शहर में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है। सारा शहर लू की चपेट में है। तापमान की बात करें तो 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, जिससे आमजन गर्मी से बेहाल हैं।

गौरतलब है कि इस भीषण गर्मी में पानी के प्राकृतिक जलस्रोत सुख रहे है है या फिर उनमे जल का स्तर काफी कम हो गया है, जिसकी वजह से शहरवासियों को जरुरत के मुताबिक पानी नहीं मिल पा रहा है। नगर निगम द्वारा सप्लाई किया जाने वाला पानी समस्त शहरवासियों तक नहीं पहुंच रहा या फिर पर्याप्त मात्रा में जल नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से शहर में जलसंकट गहरा गया है।

इसी तारतम्य में नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन (IAS) ने शहरवासियों से अपील की है कि नल में टुल्लू, मोटर पम्पस आदि का उपयोग नहीं करें ताकि समस्त शहरवासियों तक पेयजल पहुंच सके, साथ ही अपने अपने घरो में लीकेज वाली नल की टोटियों, अंदरूनी पाइपलाइन्स एवं पानी की टंकियों का मेंटिनेंस अवश्य करवा लें ताकि व्यर्थ में पानी का बहाव न हो। आवश्यकता से अधिक पानी का भंडारण न करें। सभी पानी की बचत की कोशिश करेंगे तो शहरवासियों पर मड़राया जलसंकट काफी हद दूर हो सकेगा। जल की बचत ही जल की बढ़त साबित होगी।

बहरहाल गौर करने वाली बात यह भी है कि इन दिनों फिर से रीवा में सड़को की खुदाई का कार्य शुरू है (सीवर पाइप लाइन्स कार्य), जो आये दिन पेयजल की पाइप को तोड़ देते है जिसकी वजह से अक्सर सड़को पर मीठा पानी व्यर्थ में बहते देखा जा सकता है। हलाकि पाइप को दुरुस्त करने का कार्य कंपनी के जिम्मे है, परन्तु कई बार इसमें देरी होती है जिसकी वजह से हजारो लीटर जल सड़क में अनायास ही बहता रहता है। इस बात पर भी नगर निगम को अपना ध्यान आकृष्ट करने की जरुरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *