इस एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायु सेना करेगी युद्धाभ्यास, आवागमन रहेगा बंद
युद्धाभ्यास के दृष्टिगत पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर बने एयरस्ट्रीप के दोनों तरफ 23 से 25 जून तक मार्ग परिवर्तित रहेगा।
भारतीय वायु सेना 23 से 25 जून तक युद्धाभ्यास करने वाली है। यह युद्धाभ्यास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में बने एयरस्ट्रीप पर किया जाना है।
आपको बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तीन दिन आवागमन प्रतिबंधित किया गया है यानी कोई वाहन नहीं चलेगा।
लखनऊ-गाजीपुर की ओर से रूट डायवर्ट
युद्धाभ्यास के दृष्टिगत पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर बने एयरस्ट्रीप के दोनों तरफ 23 से 25 जून तक मार्ग परिवर्तित रहेगा।
लखनऊ की तरफ से आने वाले समस्त वाहन 122 किमी पर उतरकर सुलतानपुर, प्रयागराज, कूरेभार से अयोध्या, कूरेभार से पीढ़ी अम्बेडकरनगर और कूरेभार से पीढ़ी-सेमरी वाया टोल प्लाजा पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर चढ़कर मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ को जाएंगे।
गाजीपुर-गऊ की तरफ से आने वाले समस्त वाहन प्रातः नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक सेमरी 136 किमी पर उतरकर पीढ़ी कटका से प्रयागराज, सुलतानपुर, कूरेभार, अयोध्या और टोल प्लाजा मुंजेश से पूर्वाचल एक्सप्रेस वे से लखनऊ को जाएंगे।