पेंशन मॉडयूल संबंधित प्रशिक्षण 21 से 23 जून तक होगा आयोजित
रीवा: कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर आगामी 2 वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पेंशन मॉडयूल से प्रशिक्षण 21 से 23 जून तक दिया जायेगा। उपरोक्त प्रशिक्षण ई-दक्ष केन्द्र शिल्पी प्लाजा बी-ब्लॉक में दिया जायेगा।
संभागीय पेंशन अधिकारी ने बताया कि समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने कार्यालय के सुपरनिवेशन क्रियेटर एवं 2 वर्षों के अंदर सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि पेंशन संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत पेंशन प्रक्रिया का पालन कर पेंशन प्रकरण के निराकरण कार्यवाही करें।
उल्लेखनीय है कि 21 जून को प्रथम पाली में प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग, द्वितीय पाली में दोपहर 2.15 बजे से शाम 5.15 बजे तक राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग, 22 जून को प्रथम पाली में न्यायालय एवं जल संसाधन विभाग, द्वितीय पाली में गृह, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग एवं 23 जून को प्रथम पाली में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एवं मत्स्य विभाग तथा द्वितीय पाली में अन्य विभागों का प्रशिक्षण संपन्न होगा।