आधार से जुड़ी हर जानकारी जानी जा सकेगी इस एक नंबर से. . .
अब UIDAI का एक ऐसा ट्रोल फ्री नंबर जारी किया गया है कि जिसके द्वारा आधार से जुड़ी हर जानकारी पाना हो जाएगा आसान।
UIDAI का ये टोल फ्री नंबर आपके आएगा काम :
लोगो को सहूलियत देने के लिए इस नई सर्विस की शुरुआत की गयी है। इस नंबर पर आप 24 घंटे में कभी भी फ़ोन कर सकते है। जरुरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। आधार कार्ड की संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों को सहूलियत देने के लिए नई सर्विस शुरू की है।
आपको बता दें कि इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस (आईवीआर) तकनीक का इस्तेमाल करके नया टोल फ्री नंबर जारी किया जा रहा है। जिसकी जानकारी यूआईडीएआई ने ट्वीट करके दिया है।
इस ट्रोल फ्री नंबर पर लोग आधार से जुड़ी कोई भी समस्या का समाधान आसानी से पा सकेंगे। अपने आधार अपडेट या फिर कोई भी जानकारी के लिए किसी भी समय यूआईडीएआई के टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
क्या है वो ट्रोल फ्री नंबर:
UIDAI द्वारा जारी नंबर है : 1947, यह एक ट्रोल फ्री नंबर है
आपको बता दें कि इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सर्विसेज (IVRS) में उपयोगकर्ता कंप्यूटर संचालित टेलीफोन सिस्टम के साथ बातचीत करते हैं। इस तकनिकी में होता कुछ यूँ है कि लोग सवाल पूछते है और दूसरी तरफ कंप्यूटर जवाब देता है। अच्छी बात ये है कि यह सुविधा 24 घंटे मिलेगी।