Rewa: सीएसपी ने चलाया हाका अभियान, शराबियों में मची भगदड़, पेड़ पर चढ़ते दिखे शराबी

  • लेडी सिंघम ने चलाया हाका अभियान
  • शराबियों में मची भगदड़
  • पेड़ पर चढ़ते दिखे शराबी

रीवा: जोन एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर रीवा पुलिस लगातार हाका अभियान के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई कर रही है।

उसी तारतम्य में रीवा की नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी गत दिवस की शाम ढलते ही दल-बल के साथ विशेष हाका अभियान चलाया। जिसमें करहिया, नीम चौराहा, समान तिराहा व लाडली लक्ष्मी पथ के पास स्थित शराब दुकानों के आसपास सार्वजनिक जगहों पर शराब का सेवन करने वालों व शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर 185,151 व आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

सीएसपी ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों को समझाइश भी दी। पुलिस का हांका अभियान देख शराबियों के बीच भगदड़ मच गई। पुलिस की कार्रवाई देख एक ऐसा मंजर दिखा जहां शराबियों के हौसले पस्त हो गए और वह पेड़ में चढ़ गए।

हांका अभियान के दौरान समान थाना टीआई जे पी पटेल, विश्वविद्यालय थाना प्रभारी विद्या वारिधि तिवारी, चोरहटा टीआई‌ अवनीश पांडे विशेष रूप से मौजूद रहे। बातचीत के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने कहा कि यह कार्यवाही सतत चालू रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *