Rewa: पंचायत सचिव से परेशान सरपंच और ग्रामीण

पंचायत सचिव से परेशान सरपंच और ग्रामीण

रीवा: जिले के जवा जनपद पंचायत के पंचायत सचिव से ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्रामीण परेशान हैI बताया जाता है कि सचिव ग्राम पंचायत ना पहुंचकर अपने गृह ग्राम में किसी भी प्रकार के कार्य के लिए बुलाता है।

स्थानीय लोगों ने जनपद सीईओ से उक्त सचिव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैI

आपको बता दें कि सिरमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत देवखर ग्राम पंचायत सरपंच ने कहा कि, सचिव ग्राम पंचायत में नहीं आते हैं और हितग्राहियों से कहते हैं कि, अतरैला में आ जाओ तो आप का काम हो जाएगा। जिससे परेशान हितग्राहियों ने सरपंच को बतायाI

वहीं सरपंच का कहना है कि जब से दयानंद पांडेय सचिव पंचायत में पदस्थ्य हुए हैंI एक भी दिन पंचायत नहीं आएं हैंI न बैठक में आते हैं, न ही हितग्राहियों का कोई काम हो पा रहा है।

वहीं सरपंच ने जनपद जवा सीईओ को भी सूचित किया है। परन्तु शासन की योजनाओं का लाभ से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा हैI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *