मऊगंज में तीन दिवसीय वनवासी लीला का हुआ भव्य समापन
कार्यक्रम के समापन में विधायक मऊगंज व समापन अवसर पर रीवा सांसद बतौर मुख्य अतिथि रहे मौजूद
मऊगंज। म.प्र. शासन संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से तीन दिवसीय वनवासी लीला का आयोजन किया गया,इसी क्रम में 11 जून 23 से 13 जून तक शाम 7 बजे से सीएम राइज हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण मऊगंज में जिला स्तरीय वनवासी लीला आयोजित की गई।
जिसमें कलाकारों के द्वारा श्री रामकथा साहित्य और लोक आस्था के चरित्रों की 11जून 23 को भक्तिमति शबरी,12 जून को निषादराज गुहा और 13 जून को लक्षमन चरित की प्रस्तुति का आयोजन किया गया। जिसमें लीला की प्रस्तुति से उपस्थित जनमानस को भावविभोर कर दिया।
जिसके शुभारंभ मे मुख्य अतिथि मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल रहे। तो वहीं समापन अवसर पर मुख्य अतिथि रीवा सांसद जनार्दन मिश्र रहे।
मुख्य अतिथि का कार्यक्रम के दौरान गरिमामय स्वागत किया गया।
समापन अवसर पर मऊगंज एसडीएम एपीद्विवेदी,एसडीओपी नवीन दुबे,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चन्द्र प्रभा गुप्ता,पार्षद राजेश सर्राफ,भाजपा के पदाधिकारी सहित अन्य विभाग प्रमुख मौजूद रहे।