अजब गजब>सिंगरौली: जब जेसीबी गिरने पर खुली पोल, पढ़िए खबर में धांधली पर प्रकाश डालती खबर

अजब गजब>सिंगरौली: जब जेसीबी गिरने पर खुली पोल, पढ़िए खबर में धांधली पर प्रकाश डालती खबर

जेसीबी से तालाब निर्माण का सचिव करा रहा था काम, कुएं में गिर गयी जेसीबी

  • कुएं में गिर गयी जेसीबी, तो खुल गयी पोल
  • आग की तरह फैली खबर
  • मजदूरों को गांव में नहीं मिल रहा काम
  • पलायन को मजबूर हैं ग्रामीण मजदूर
  • मनरेगा के तहत लघु तालाब निर्माण का हो रहा था काम

सिंगरौली: जिले में मनरेगा के तहत गरीब ग्रामीणों को मजदूरी का काम नहीं दिया जा रहा है। जिससे मजदूर दूसरे राज्यो को पलायन करने मजबूर हैं।
अधिकांश पंचायतों में मजदूरों की जगह जेसीबी से काम कराया जा रहा है।

मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर चितरँगी विकास खण्ड के ठठरा ग्राम पंचायत में लघु तालाब निर्माण का काम सरपंच और सचिव मजदूरों की बजाय जेसीबी से करा रहे थे। शिकायत होने की खबर से आनन फानन में जेसीबी तालाब खोदते समय बगल में स्तिथ कुएं में गिर गयी। जिससे हड़कंप मच गया। आपरेटर किसी तरह बच गया। लेकिन ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और जो चर्चा का विषय बन गया है। कुएं में जेसीबी गिरने के बाद पूरी पोल खुल गयी की मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *