Work from Home बंद किया इस दिग्गज IT कंपनी ने, तो कर्मचारी देने लगे धधाधड़ इस्तीफे

Work from Home बंद किया इस दिग्गज IT कंपनी ने, तो कर्मचारी देने लगे धधाधड़ इस्तीफे

  • दिग्गज IT कंपनी ने बंद किया Work from Home तो कर्मचारियों ने खड़े किए हाथ, धड़ाधड़ हो रहे हैं इस्तीफे

Deश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) इस समय एक नई समस्या सर जूझ रही है। आईटी कंपनी ने कोविड-19 से शुरू हुए वर्क फ्रॉम होम को समाप्त कर दिया है। 3 साल के बाद हुए इस बदलाव को लेकर बड़ी संख्या में कर्मचारी सहज नहीं हैं।

खासकर महिला कर्मचारियो के वर्क फ्रॉम होम समाप्त होने के बाद लगातार इस्तीफे आ रहे हैं। 

कंपनी का मानना है कि टीसीएस का वर्क फ्रॉम होम समाप्त होन की वजह से ही महिला कर्मचारियों के लगातार इस्तीफे हो रहे हैं। कंपनी ने कोविड-19 के समय वर्क फ्रॉम होम की पॉलिसी को लाया था। पिछले कुछ महीनों से लगातार इसे खत्म करने की चर्चा जोरों पर थी। 

टीसीएस के HR हेड मिलिंड लक्कड़ के अनुसार वर्क फ्रॉम होम समाप्त होने के बाद महिला कर्मचारियों के अधिक इस्तीफे हुए हैं। मिलिंद का कहना है कि इस्तीफे के और कारण भी हो सकते हैं। लेकिन यह पहला कारण दिख रहा है। मिलिंद का कहना है कि सामान्यतः पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं के इस्तीफे कम होते हैं। लेकिन यह आंकड़ा अब पुरुषों से अधिक हो गया है। 

रिपोर्ट्स के अनसुार टीसीएस में करीब 6,00,000 कर्मचारी काम करते हैं। जिसमें 35 प्रतिशत महिला कर्मचारी हैं। पिछले वित्त वर्ष के दौरान टीसीएस के 20 प्रतिशत कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *