आदिपुरुष की दस हजार टिकट खरीदकर गरीब बच्चो को दिखाएंगे रणबीर कपूर
प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है. फिल्म के गाने और दो ट्रेलर सामने आ जा चुके हैं. अब रिलीज़ से आठ दिन पहले इस फिल्म के लिए सिनेमा से जुड़े लोगों की दीवानगी देखने को मिल रही है. पहले कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर ने इस फिल्म के 10 हज़ार टिकट बांटने का एलान किया और अब अभिनेता रणबीर कपूर ने भी ऐसा ही एलान किया है.
रणबीर कपूर भगवान राम और मां सीता की ये कहानी गरीब बच्चों को दिखाएंगे. इसके लिए वो 10 हज़ार टिकटें बुक करेंगे. इस तरह ऐसे बच्चे भी फिल्म देख पाएंगे जो टिकट खरीदने में असमर्थ हैं. बता दें कि कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने तेलंगाना में 10 हज़ार से ज्यादा टिकटें बांटने का एलान किया है. वो तेलंगाना के सरकारी स्कूलों, वृद्धाश्रमों और अनाथालयों के बच्चों के लिए टिकटें बुक करेंगे.
16 जून को आएगी फिल्म
आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया है. फिल्म का जबसे टीजर आया है तभी से ये सुर्खियों में है. इसका फाइनल ट्रेलर भी रिलीज़ किया गया है जिसे पसंद किया जा रहा है. इसमें प्रभास राघव यानी भगवान राम के किरदार में हैं. उनके अलावा कृति सेनन जानकी यानी मां सीता, सैफ अली खान लंकेश यानी रावण का किरदार निभाया है. फिल्म में देवदत्त नागे हनुमान बने हैं और सनी सिंह लक्ष्मण का रोल निभा रहे हैं.
हर थिएटर में खाली रखें एक सीट
आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत ने हाल ही में मेगा इवेंट के दौरान अपील की थी कि देश के हर सिनेमाघर में हर शो के दौरान एक सीट खाली रखी जाए. उन्होंने कहा था कि ये सीट हनुमान जी के लिए खाली रखी जाए. फिल्म का फाइनल ट्रेलर तिरुपति में भव्य अंदाज में लॉन्च हुआ है. अब दर्शकों को फिल्म का इंतज़ार है.