
इंटर मियामी के सह-मालिक इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बेखहम हैं, जो पहले बड़े यूरोपीय स्टार थे जिन्होंने यूएस में खेलने का फैसला किया था।
उन्होंने वहां दो बार एमएलएस कप और एक बार लॉस एंजिल्स गैलेक्सी जीता है।
मियामी टीम ने पिछले हफ्ते ही अपने कोच फिल नेविले को बाहर का रास्ता दिखाया है जब उनको इस सीजन में 10 हार और एक पांच जीत मिली। पिछले सीजन में यह टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही थी।