सीधी डीईओ डॉ प्रेमलाल मिश्रा द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच के लिए टीम गठित,लाखो रूपये गबन का आरोप

सीधी डीईओ डॉ प्रेमलाल मिश्रा द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच के लिए टीम गठित

SEE ALSO दलित दूल्हे के घोड़े पर बैठने पर दबंगों ने किया पथराव थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी हुए घायल

SEE ALSO दुल्हन का पंचायत से बाइक पर हुआ था अपहरण; पुलिस ने बरामद कर कोर्ट में किया पेश

  • रीवा जेडी को मिली जांच की जिम्मेवारी
  • लाखो रूपये गबन का आरोप
  • जांच टीम गठित

गौरतलब है कि प्रभारी डीईओ सीधी प्रेम लाल मिश्रा के द्वारा की गई वितरित अनियमितता के खिलाफ जांच टीम गठित कर दी गई है। आपको बता दें वित्तीय अनियमितता से जुड़ा या मामला है जिसमें डॉ मिश्रा के ऊपर आरोप है कि उन्होंने लगभग 1200000 रुपए गलत तरीके से आहरित कर गबन कर लिया है इसी की जांच के लिए जांच टीम गठित की गई है। जांच टीम गठित होने के बाद यह तय माना जा रहा है कि डॉक्टर मिश्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और आरोप सिद्ध होने पर उनका अपना तय माना जा रहा है।

SEE ALSO MP: Birthday पर तीन चाकुओं से काटा Cake, Video Viral…बर्थडे ब्वॉय की पुलिस को तलाश

SEE ALSO बीजेपी के प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस का गुणगान कार्यकर्ता ने कमलनाथ की योजनाओं का शुरू किया बखान

डीईओ प्रेमलाल मिश्रा के खिलाफ जांच टीम गठित

सीधी/रीवा I विराट24: गौरतलब है कि सीधी जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रेमलाल मिश्रा के द्वारा किए गए भ्रष्टाचारों की पोल दिन ब दिन खुल रही है। उल्लेखनीय है कि मिश्रा रीवा से ट्रांसफर होकर सीधी पहुंचे थे, रीवा में काफी लम्बा समय उन्होंने गुजारा है। 

SEE ALSO भाजपा के कार्यकर्ताओं की तरह कर रहे कार्य पुलिस अधीक्षक -दिग्विजय सिंह

SEE ALSO खुले बोर में गिरी ढाई साल की मासूम बच्ची, देखिये कैसे किया जा रहा बचाव कार्य

बतौर सीधी जिला शिक्षा अधिकारी की पदस्थापना के बाद से ही प्रेमलाल मिश्र सुर्खियों में बने रहे है।

आपको बता दें कि डॉ. प्रेमलाल मिश्रा के खिलाफ आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल ने विभागीय जांच के आदेश दिये है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभागीय जांच की जिम्मेदारी आयुक्त ने जेडी (ज्वाइंट डायरेक्टर) रीवा को सौंपी है।

विभागीय जांच के इस आदेश के बाद यह माना जा रहा है कि रीवा में तत्कालीन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक व वर्तमान प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सीधी डॉ. प्रेमलाल मिश्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

आपको बता दें कि लोक शिक्षण संचालनालय (लोशिसं) मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 30 मई 2023 को आदेश जारी किया जिसमें उल्लेखित है कि संचालनालय के आदेश क्रमांक/स्था./डी/176/रीवा/ 2022/158-159 भोपाल दिनांक 13 फरवरी 2023 द्वारा प्रेमलाल मिश्रा तत्कालीन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रीवा वर्तमान में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जिला सीधी को मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 14 के तहत आरोप पत्र आदि जारी कर 21 दिवस में प्रतिवाद मांगा गया था। 

SEE ALSO जेठ ने महिला से बनाये अवैध संबंध, वीडियो भी बनाया, वायरल करने की दे रहा धमकी 

SEE ALSO अल्लाह लिखा बकरा मिला, बना चर्चा का विषय; पैदा हुआ तब से यह आकृति

आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव द्वारा प्रेमलाल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवाद का निरीक्षण किया गया। प्रकरण प्रथम दृष्टिया कपटपूर्ण आहरण कराकर वित्तीय अनियमितता करने के साथ साथ शासन को वित्तीय हानि पहुंचाने का है। मामला सीधे सीधे भ्रष्टाचार का बन रहा है।

निरीक्षण उपरांत जारी आदेश में कहा गया है कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच अति आवश्यक है। प्रेमलाल मिश्रा से प्राप्त प्रतिवाद असमाधानकारक होने के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा अधिनियम 1966 के नियम 14 के तहत विभागीय जांच संस्थित करने का निर्णय लिया गया है। 

कुल मिलाकर आयुक्त द्वारा जारी आदेश के बाद प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सीधी के विरूद्ध लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा को जांचकर्ता अधिकारी एवं सहायक संचालक कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

SEE ALSO रीवा- कलेक्टर प्रतिभा पाल की जिले में दिखने लगी प्रतिभा, अधिकारी को किया निलंबित

गौरतलब है कि प्रभारी सीधी जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रेमलाल मिश्रा के खिलाफ 11 लाख रुपए के खयानत के आरोप में नोटिस जारी कर 21 दिन के अंदर लिखित जवाब मांगा गया है। बताया गया है कि यह अनियमितता उनके द्वारा डीईओ कार्यालय रीवा में रमसा प्रभारी रहते हुए की गई है।

तत्कालीन आयुक्त अभय वर्मा ने जांच दल का गठन किया था। जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि रमसा प्रभारी ने 16 लाख 87 हजार 184 रुपए की सामग्री की खरीदी की है। बिल वाउचर की जांच की गई। जहां सिर्फ चार लाख 14 हजार 647 रुपए सामग्री खरीदी के बिल का मिलान हो पाया। शेष 11 लाख 92 हजार 537 रुपए खरीदी के कोई दस्तावेज व सामग्री नहीं मिली। जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर तत्कालीन लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा ने वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी सीधी पर 11 लाख 92 हजार 537 रुपए खयानत का आरोप मानते हुए विभागीय जांच संधारित की है।

SEE ALSOलिया – कम्यूनिटी पुलिसिंग संबंधित आमजनमानस को किया गया जागरु

जिस शिक्षा विभाग एवं शिक्षकों पर जिम्मेवारी होती है कि वो समाज को इमानदारी कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाएं, समाज को जागरुक करने का कार्य करें जिससे कि देश की युवा पीढ़ी आगे जाकर भविष्य में देश का विकास करने में अपनी भूमिका अदा करें उसी शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी शिक्षक डॉक्टर प्रेम लाल मिश्रा पर अमानत में खयानत रूपी भ्रष्टाचार का यह आरोप लगने से निश्चित रूप से शिक्षा विभाग के माथे पर बदनुमा काला दाग लगा है, लगभग 1200000 रुपए वित्तीय अनियमितता द्वारा गबन करने के इस मामले में जांच टीम गठित कर दी गई है जिसके बाद यह माना जा रहा है कि डॉक्टर मिश्रा की मुश्किलें बढ़ेंगी।

SEE ALSOरीवा-कोटेदार नहीं कर रहा राशन का वितरण पीड़ितों ने कलेक्टर पाल से की फरियाद 

बहरहाल जांच में क्या कुछ निकल के सामने आता है, यह तो समय आने पर ही पता चल सकेगा। परंतु शिक्षा विभाग जैसे पवित्र पेशे में रहते हुए भ्रष्टाचार के इस तरह के कृत्य सामने आने से निश्चित रूप से विभाग को कलंकित करने का कार्य किया गया है साथ ही समाज में गलत संदेश जाता है। जांच टीम गठित होने के बाद से डा प्रेमलाल मिश्रा की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है।

SEE ALSO सतना – लकड़ी के गुटके से पीट-पीटकर ससुर की बेरहमी से ह**त्या

SEE ALSO रीवा:गौशाला के नाम पर जिले में हो रहा बड़ा घोटाला; देखिये कैसे ग्रामीण कर रहे विरोध

SEE ALSOतलाम -बार में पसंदीदा गाना नहीं सुनाने पर कर्मचारी को मारा चाकू पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार

SEE ALSOरीवा:करहिया मंडी में चोरी करते युवक पकड़ाया किया पुलिस के हवाले;वीडियो देख हो जाएं सावधान

SEE ALSOरीवा:विंध्य हॉस्पिटल से ब्लड चढ़ाते ही युवक की मौत;hospital में आये दिन जा रही जानें

SEE ALSO कटनी – वीडी शर्मा ने लव जिहाद और दमोह के गंगा जमुना स्‍कूल में हिजाब मामले पर दिया बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *