अजब गजब: तो क्या बजरंग बली भी देखगे फिलम? पढ़िए हनुमान जी से जुड़े फ़िल्मी कनेक्शन के बारे में, श्रद्धा और कमाई दोनों का कैसे हो रहा मेल !
यह फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज़ होने वाली है
see also रीवा-एमएमए फाइटर जय द्विवेदी का, जिन्होंने 19 साल की उम्र में मुकाम हासिल किया

हम बात कर रहे है जल्द ही रिलीज़ होने वाली बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) की, जो कि सजी है बड़े बड़े सितारों से, जिसका बैकग्राउंड जुड़ा है प्रभु श्री राम से. आपको बता दें कि उक्त फिल्म के प्रदर्शित होने में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है, इसलिए फिल्म की चर्चा जोरो पर है, बड़ी तैयारियां की जा रही है धार्मिक आस्था से जुडी फिल्म के रिलीज़ के मद्देनजर. आपको बता दें कि कहा जा रहा है कि हनुमान जी के लिए टाल्कीस की पहली सीट बुक रहेगी, चलिए आपको सिलसिलेवार ढंग से फिल्म की जानकारिया जो निकल आ रही वह बताते है, अंत तक पढ़िए इस लेख को …
see also मथुरा – कचरे के निस्तारण हेतु एक वर्ष का लक्ष्य निर्धारित
“जय सिया राम” ‘जय बजरंग बली‘
- क्या हनुमान जी भी देखेंगे ‘आदिपुरुष’ अब दर्शको के साथ
- सभी थिएटर की पहली सीट बजरंगबली के लिए बुक
- श्रद्धा और कमाई का हो रहा मेल !
- फैंस बेसब्री कर रहे है इंतजार
- तिरुपति में होगा बिग प्री-रिलीज इवेंट
- दो हफ्ते के अंदर रिलीज़ होने वाली है फिल्म
आदिपुरुष: यह पहली बार सिनेमा के इतिहास में होने वाला है जब किसी फिल्म के लिए (आदिपुरुष) के लिए थिएटर/टॉकीज की पहली सीट प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी के लिए आरक्षित (reserve/book) रखी जायेगी. अब दर्शकों के साथ बजरंगबली भी फिल्म देखेंगे. कोशिश है कि श्रद्धा और कमाई दोनों का कड़क शॉट लगेगा इस तरह से. सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार फिल्म आदिपुरुष प्रभु श्री राम के इर्द गिर्द है, धार्मिक आस्था से जुडी बताई जा रही फिल्म. हलाकि मुख्या रूप से क्या होगा फिल्म में यह तो देखकर ही पता चल सकेगा, परन्तु प्रदर्शित होने से पहले ही यह फिल्म बहुचर्चित हो चली है, फैंस बेसब्री कर रहे है इंतजार.
see also बिजली फिटिंग करते हुए चपेट में युवक की करंट लगने से हुई मौ*त

साउथ सुपरस्टार प्रभास(prabhas) और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन(kriti sanon) स्टारर माइथोलॉजिकल फिल्म (mythological film) ‘आदिपुरुष’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है. इस फिल्म को रिलीज होने में अब दो हफ्ते का भी समय नहीं बचा है. उल्लेखनीय है कि फिल्म का एक बिग प्री-रिलीज इवेंट होने जा रहा है, जो कि तिरुपति में होगा. इसकी तैयारी जोरों से चल रही है. फिल्म की पूरी स्टारकास्ट तिरुपति में इकट्ठी होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले बड़ी खबर सामने आई है. गौरतलब है कि आगामी 16 जून को रिलीज होने जा रही फिल्म की थिएटर में पहली सीट हनुमान के नाम से बुक होगी.
see also असलहा धारियों की दबंगई का वीडियो वायरल बैठकर करवा रहे अवैध निर्माण कार्य
टिकट बुक रहेगा हनुमान जी के लिए
जो जानकारी आ रही उसके अनुसार कहा जा रहा है कि अब दर्शकों के साथ लॉर्ड हनुमान भी इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में विराजमान होंगे! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां-जहां यह फिल्म रिलीज होगी वहां के हर थिएटर की पहली सीट बजरंगबली के नाम से बुक कर खाली छोड़ी जाएगी. प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त है वीर बजरंग बली, अजर अमर है हनुमान जी .
see also VIRAT SPECIAL:आदिवासियों पर जारी है सेमरिया विधायक का कहर; वोट के बदले मिल रही मुकदमे की चोट

फिल्म की स्टार कास्ट (cast)
फिल्म में प्रभास भगवान राम और कृति सेनन मां सीता के किरदार में होंगी. वहीं, एक्टर देवदत्त नाग फिल्म में हनुमान का किरदार करने जा रहे हैं. लंकेश का किरदार कर रहे है सैफ अली खान, सनी सिंह, वत्सल शेठ, सोनल चौहान, तृप्ति तोरड़मल etc…
see also रीवा-10 और 12 जून को पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए लगेगा शिविर
फिल्म का बजट
500 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म को फिल्म ‘तान्हाजी’ फेम डायरेक्टर ओम राउत ने लिखा और डायरेक्ट किया है.
फिल्म का आधार
7,000 साल पहले, अयोध्या के राजकुमार राघव और उनके भाई लक्ष्मण राघव की पत्नी जानकी को बचाने के उद्देश्य से बजरंग की सेना की मदद से लंका के द्वीप की यात्रा करते हैं, जिन्हे लंकेश द्वारा अपहरण कर लिया गया था.
भाषा
हिंदी और तेलुगु भाषा में एक साथ फिल्मायी गयी है फिल्म
मेकर्स कहते है
मेकर्स का कहना है कि जहां कहीं भी रामायण या प्रभु श्री राम जी की रचना/चर्चा/स्मरण होगा वहां तो उनके लाडले परम भक्त स्वंय हनुमान जी विराजमान होंगे ही, यह अटल अमित सत्य है, ऐसे में इस आस्था का सम्मान करते हुए, हर थिएटर की पहली सीट किसी भी दर्शक को बेचीं नहीं जाएगी बल्कि उसे बजरंगबली के लिए खाली छोड़ा दिया जाएगा. हम इस काम को सच्चे मन से करने जा रहे हैं. धार्मिक आस्था और श्रद्धा का भाव प्रदर्शित करने जा रहे हैं. राम के सबसे बड़े भक्त को सम्मान देने का इतिहास देखिये सुनिए. हम सभी को भगवान हनुमान की उपस्थिति में आदिपुरुष को भव्यता के साथ देखना चाहिए’.