![](https://www.virat24news.com/wp-content/uploads/2023/06/Screenshot_20230601_112446_WhatsApp-1.jpg)
- गरीबों का निवाला छीनने वालों पर रीवा कलेक्टर की ताबड़तोड़ कार्रवाई
- 11 खाद्य विक्रेताओं पर FIR हुई दर्ज
रीवा: जिले के अंदर शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों पर रीवा कलेक्टर ने पिछले 20 दिनों में 11 एफ आई आर दर्ज कराई हैं।
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि लगातार लोगों की शिकायतें आ रही थी कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों में समय पर खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जाता है। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न का स्टॉक या तो कम है या फिर ज्यादा है जबकि नियमानुसार खाद्य का स्टॉक जितना ऑनलाइन शो होता है उतना ही होना चाहिए ना तो कम होना चाहिए और ना ही अधिक।
![](https://www.virat24news.com/wp-content/uploads/2023/06/Screenshot_20230601_112616_WhatsApp-1.jpg)
अगर ऐसा होता है तो इससे परिलक्षित होता है कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों के खाद्य विक्रेता कालाबाजारी कर रहे हैं। जिसको देखते हुए खाद्य अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि समय-समय पर शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करें व नियमों का पालन कराएं। जिससे कि समय पर हितग्राहियों को खाद्य उपलब्ध हो व शासन का लाभ मिल सके। हाल ही में शासकीय उचित मूल्य दुकान पतुलकी के विक्रेता पर एफआईआर दर्ज की गई है।