Rewa: दबंगों ने शासकीय रास्ते में तार लगाकर आदिवासियों का रास्ता किया अवरुद्ध, लगा रहे न्याय की गुहार

दबंगों ने शासकीय रास्ते में तार लगाकर आदिवासियों का रास्ता किया अवरुद्ध, लगा रहे न्याय की गुहार

दबंगों ने शासकीय रास्ते में तार बाड़ी लगाकर किया अतिक्रमण, आदिवासियों का रास्ता बंद

रीवा: बरसात आने से पहले ही रास्ते को लेकर विवाद शुरू हो गए है।वही दबंगों के द्वारा तार बाड़ी पेड़ लगाकर गरीबों के रास्ते बंद किए जा रहे हैं। ताजा मामला गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पतेरी 344 का है।

जहां शासकीय रास्ते में वीरेंद्र कुमार मिश्रा और शिवेंद्र मिश्रा के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर स्थानीय आदिवासियों ने कलेक्टर से शिकायत की है। पतेरी गांव से पहुंचे आदिवासियों ने कहा है कि गरीब है , कमजोर है, दबंगो ने रास्ता रोक रखा , इसलिए न्याय की गुहार लगाने आये है।

पीड़ितों ने बताया कि आराजी खसरा क्रमांक 95 बटे दो 94 बटे दो 120 बटे दो राजस्व अभिलेख में  शासकीय रास्ता दर्ज है । किंतु नायब तहसीलदार गोविंदगढ़ व राजस्व निरीक्षक के सहयोग से वीरेंद्र मिश्रा और उनके पुत्र आदिवासियों का रास्ता अवरुद्ध कर दिया है। जिसके कारण आदिवासियों का रास्ता पूर्णरूपेण बंद है ।

यदि शासकीय रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो आदिवासी आमरण अनशन कर समिपी राजमार्ग पर चक्काजाम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *