मोदी सरकार के पिछले नौ सालो में डिफेंस सेक्टर में आए ये बड़े बदलाव

इसे भी देखें आंधी के साथ तेज बारिश, उज्जैन महाकाल लोक की कई मूर्तियां गिरी, बाल-बाल बचे श्रद्धालु

इसे भी देखें MP में बिजली चोरी को लेकर हुई जबरदस्त फायरिंग,इलाके में दहशत, देखें वीडियो !

मोदी सरकार के पिछले नौ सालो में डिफेंस सेक्टर में आए ये बड़े बदलाव

इसे भी देखेंनूपपुर में बंद कोयला खदान में कोयला निकाल रहीं दो महिलाओं की चट्टान धंसकने से मौत

डिफेंस सेक्टर में बढ़ी हुई धनराशि आधुनिकीकरण, अधिग्रहण, रिसर्च और विकास के लिए आवंटित की गई है

इसे भी देखें गौरव दिवस पर कलेक्टर, महापौर ने सुबह शहर की सफाई के लिए थामी झाडू

मोदी सरकारको सत्ता पर काबिज हुए 9 साल हो गए हैं. इस कार्यकाल के दौरान मोदी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए है.

रक्षा बजट से लेकर बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर तक, पिछले 9 सालों में डिफेंस में आए बड़े बदलाव.

कुछ बड़े फैसले मोदी सरकार ने देश के डिफेंस सेक्टर को लेकर भी लिए जिससे इसमें काफी बड़े बदलाव नजर आए. आइए एक नजर डालते हैं पिछले 9 सालों में डिफेंस सेक्टर में आए इन बदलावों पर . . .

इसे भी देखें गया- टी मॉडल +2 महा विद्यालय गया के शिक्षक मृत्युंजय कुमार ने किया छः लाख रुपये का गबन

नई दिल्ली: (रक्षा बजट) पिछले 9 सालों में रक्षा बजट में लगातार वृद्धि देखी गई है. इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश की डिफेंस सेक्टर को मजबूत करने के लिए सरकार कितनी प्रतिबद्ध है.

डिफेंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन:
देश को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी सरकार ने डिफेंस सेक्टर में भी घरेलू डिफेंस टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को बढ़ावा देने पर जोर दिया है. इसके तहत रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के सुधार और प्राइवेट सेक्टर्स के साथ कोलैबोरेशन पर फोकस किया गया.

इसे भी देखें अयोध्या- सनबीम स्कूल में छात्रा की रहस्मय मौत का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

इसे भी देखें महिलाओं को साइबर क्राइम की तरफ धकेल रही कांग्रेस -सीमा सिंह 

डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग:

घरेलू रक्षा निर्माण को बढ़ावा देने के लिए मेक इन इंडिया और स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप मॉडल जैसी पहलों का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही नवाचार हुआ जिसके तहत डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में प्राइवेट सेक्टर को भी हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया है और फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है.

इसे भी देखेंरीवा- नईगढ़ी माइक्रो इरिगेशन का फेज वन 33 केवी का पावर स्टेशन पड़ा अधू

रक्षा आधुनिकीकरण:
मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में उभरती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण पर जोर दिया है. इसके लिए फाइटर जेट, पनडुब्बियों, आर्टिलरी सिस्टम, हेलीकाप्टरों और मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खरीद सहित कई प्रमुख रक्षा सौदों और अधिग्रहणों को अंतिम रूप दिया गया है.
रक्षा कूटनीति: पिछले 9 सालों में डिफेंस डिप्लोमेसी पर भी काफी फोकस किया गया है. इसके तहत भारत के कई देशों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास, डिफेंस डायलॉग और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर ने रक्षा संबंधों को मजबूत किया है.

इसे भी देखें रीवा- सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने कांग्रेस की जनसंवाद यात्रा पहुंची पुराने बस स्टैड

इसे भी देखें रीवा- माहवारी के लिए जागरूकता रैली का आयोजन चौराहों से होते हुए शहर का किया भ्रमण

बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर:
भारत की सीमाओं पर इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने की काफी कोशिश की गई है. भारत-चीन और भारत-पाकिस्तान सीमा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों पर सरकार का खास ध्यान रहा है. बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार लाने के लिए सड़कों, पुलों, सुरंगों और एडवांस सर्विलांस सिस्टम तैयार किए जा रहे हैं.
रक्षा सुधार: सरकार ने डिफेंस फोर्सेस की कार्यक्षमता और प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए संरचनात्मक सुधार शुरू किए हैं. इसके तहत एकीकृत सैन्य कमांड की स्थापना, तीनों सेवाओं के बीच संयुक्तता और एकीकरण को बढ़ावा देना और नए रक्षा सिद्धांतों की दिशा में कदम उठाए गए हैं.

इसे भी देखें नर्मदा में कूदे युवक का मिला शव; देखिये किन कारणों के चलते लगाईं थी छलांग

रक्षा खरीद:

देश के डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने के लिए सरकार इस वक्त आधुनिक हथियार और उभरती तकनीक पर फोकस कर रही है. इसके लिए घरेलू रक्षा उत्पादन भी जोर दिया जा रहा है. इसी के मुताबिक रक्षा खरीद के पूरे प्रोसस को व्यवस्थित किया जा रहा है. सरकार ने इंपोर्ट पर निर्भरता को कम करने के लिए और देश में ही रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ही डिफेंस प्रोक्योरमेंट प्रोसेस (DPP) और मेक इन इंडिया पहल पर जोर दिया गया.

इसे भी देखें सागर में हवाओं के साथ बादलों की गड़गड़ाहट; मूसलाधार बारिश से गर्मी से मिली राहत

इसे भी देखें रीवा- रात भर कबाड़ी मोहल्ले में सर्चिंग करती रही पुलिस देखिये किसे पकड़ा

इसे भी देखें सीहोर- चांदवड में तीन दुकानों में आग लगी, लाखों का हुआ नुक्सान देखें यह खबर 

इसे भी देखें मृत बच्चे का इलाज कर रहे थे डॉक्टर; पिता बोला- बहुत पहले हो गई थी मौ*त

इसे भी देखें रीवा- जवा पुलिस ने तीन दिन के अन्दर अंधी ह*त्या का किया खुलासा; देखिये कैसे हुई थी वारदात

इसे भी देखें रीवा- जिला पंचायत CEO के निर्देश पर जनपद त्यौथर के ग्राम पंचायत फरहदी पहुंची जाँच टीम,

इसे भी देखें गया में अपराधियों का तांडव जारी,रेकी करके नगद राशि चोरी की घटना को दिया अंजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *