इसे भी देखें REWA BREAKING- पुलिस को देखकर वाहन मालिक भागा कुएं में गिरने से मौ*त
IPL 2023 Finale Ceremony: न केवल फाइनल मैच बल्कि क्लोजिंग सेरेमनी भी होगी शानदार, पढ़िए खबर में पूरा कार्यक्रम
इसे भी देखें रीवा- आबकारी निरीक्षक पर गिरी गाज, लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने किया सस्पेंड
IPL 2023 Closing Ceremony: आईपीएल के क्लोजिंग सेरेमनी में रैपर किंग और सिंगर न्यूक्लेया परफॉर्म करते नजर आएंगे। IPL 2023 Closing Ceremony: आईपीएल का 16वां सीजन खत्म होने वाला है। 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल खेला जाएगा। यह फिनाले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
इसे भी देखें रीवा- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भाजयुमो ने दर्ज कराई FIR
इसे भी देखेंरीवा- बेमौसम बारिश के साथ ओलाबृष्टि और तेज आंधी ने मचाई तबाही मकान हुआ छतिग्रस्त !
आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी होगी शानदार, धमाकेदार, फैंस को मिलेगी रंगारंग कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुति। जहा रैपर किंग और सिंगर न्यूक्लेया परफॉर्म करते नजर आएंगे।
आईपीएल का 16वां सीजन खत्म होने वाला है। 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल खेला जाएगा। यह फिनाले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। फाइनल से पहले धमाकेदार क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। जिसके परफॉर्मेंस की लिस्ट आईपीएल ने जारी कर दी है।
इसे भी देखें रीवा- सर्राफा कारोबारी युवक के साथ मारपीट; थाना पहुंचा मामला, घटना सीसीटीवी में कै
इसे भी देखें रीवा- माइक्रो इरिगेशन के प्रेशर ब्रेक टैंक का हो रहा निर्माण कब पहुंचेगा किसानों के खेतों में पानी
आइये आपको बताते है कार्यक्रम विवरण विस्तार से . . .
इसे भी देखें रीवा- शहर में बिजली कटौती से जनता परेशान; युवा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
कौन कौन करेंगे क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म :
आईपीएल के क्लोजिंग सेरेमनी में रैपर किंग और सिंगर न्यूक्लेया परफॉर्म करते नजर आएंगे। वहीं, रैपर डिवाइन और गायिका जोनिता गांधी भी परफॉर्म करेगी। उल्लेखनीय है कि ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह और एपी ढिल्लों ने परफॉर्म किया था। साथ ही अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और तमन्ना ने अपने डांस का जलवा दिखाया था। आपको बता दें कि रैपर किंग एमटीवी हसल 2019 के टॉप 5 फाइनलिस्ट थे। वहीं, न्यूक्लेया एक संगीत निर्माता है। जोनिता गांधी कई सुपरहिट गाने गा चुकी हैं। इनमें ब्रेकअप सॉन्ग, दिल का टेलीफोन, अल्लाह दुहाई है जैसे गाने शामिल हैं।
इसे भी देखें रीवा- बिना बाईपास बनाए एजी कॉलेज रोड के तोड़े गए पुल आवागमन बाधित.. शिव सिंह
इसे भी देखें रीवा- बहन का तिलक लेकर जा रहे जीजा साले की सड़क दुर्घटना में मौ*त दोस्त घायल
इसे भी देखें रीवा में फिर शुरू हुआ हेलमेट अभियान पुलिस ने की एक सैकड़ा वाहनों की चलानी कार्यवाही
इसे भी देखें रीवा-राज कपूर ऑडिटोरियम में होगी खो खो खेल प्रतियोगिता 4 जून से 6 जून तक चलेगी
क्लोजिंग सेरेमनी समय (IPL 2023 Closing Ceremony Time)
आईपीएल की शानदार क्लोजिंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले होगा।
इसे भी देखें रीवा- राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन भोपाल विश्वविद्यालय की डीन प्रमुख वक्ता के रूप में हुई शामिल
कहा कहा LIVE देख सकेंगे क्लोजिंग सेरेमनी:
सबसे पहले तो दर्शक सबसे बढ़िया view मैदान में सीधा स्टेडियम में देख सकेंगे, परन्तु वहा तो सब टिकट बहुत पहले ही निकल चुके है और हर किसी के बास की बात नहीं कि वह स्टेडियम में मैच देख सके। ऐसे में दर्शक समापन समारोह को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (star sports network ) पर देख सकते हैं। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप (jio cinema app )पर लाइव स्ट्रीमिंग (live streaming) देखी जा सकती है।