
एक्टर नितेश पांडे को दी गयी अंतिम विदाई, माँ बेटा हुए बदहवास
पापा को अंतिम विदाई देते फूट-फूटकर रोया बेटा आरव, मां भी बदहवास, इमोशनल कर देंगी PHOTOS
टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा में नजर आ रहे है एक्टर नितेश पांडे (Nitesh Pandey) का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। बीती शाम उनका उनका अंतिम संस्कार गोरेगांव ईस्ट मुक्तिधाम में किया गया।
इस मौके पर कई टीवी स्टार्स उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। नितेशे के अंतिम संस्कार से पहले की कुछ इनसाइड फोटोज सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनका बेटा आरव अपने पापा के पार्थिव शरीर को छूकर फूट-फूटकर रो रहा है। वहीं, नितेश की मां भी बेटा खोने के गम में बदहवास नजर आई।
अचानक आई नितेश पांडे की मौत खबर से शॉक्ड हुए टीवी स्टार्स
आपको बता दें कि बुधवार को जैसे ही एक्टर नितेश पांडे की मौत की खबर आई तो पूरी टीवी इंडस्ट्री शॉक्ड रह गई। कोई भी इस खबर पर यकीन करने को तैयार नहीं था। बता दें कि नितेश की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। उनकी मौत की खबर ने उनके बेटे आरव को सदमे में पहुंचा दिया। पापा को अंतिम विदाई देते वक्त आरव, नितेश के पार्थिव शरीर को हाथ लगा खूब रोया। घरवालों ने संभालने की कोशिश की।

नितेश पांडे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए टीवी सेलेब्स
नितेश पांडे के अंतिम संस्कार में कई टीवी स्टार्स उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। इस मौके पर नकुल मेहता, रूपाली गांगुली, सूरज थआपर, सुरभि तिवारी, सुनैना फोजदार, येशा रूहानगी, सिद्धार्थ नागर सहित कई सेलेब्स नजर आए।
28 साल से मनोरंजन जगत से जुड़े थे नितेश पांडे
आपको बता दें कि नितेश पांडे पिछले 28 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े थे। 1995 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले नितेश ने टीवी सीरियलों के साथ वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम किया था। वह अपने पीछे 10 सालका बेटा आरव, पत्नी अर्पिता पांडे और मां को छोड़ गए हैं।