पीएम मोदी के किसी ने पैर छूकर किया स्वागत तो किसी ने कहा जादूगर, पीएम के विदेश दौरे से लेकर देश में मचे घमासान तक पढ़िए खबर में

  • पीएम मोदी को फिजी-पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च सम्मान
  • पब्लिक ऑफ पलाऊ के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को दिया एबाकल अवॉर्ड
  • सांसद संजय राउत ने कसा तंज, कहा उन्हें लगा कोई जादूगर आया
  • पापुआ न्यू गिनी के पीएम के प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर किया स्वागत

गौरतलब है कि जहा एक तरफ पीएम मोदी को फिजी-पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च सम्मान दिया गया है तो वही अपने भारत देश में कुछ नेताओ को ये सब रास नहीं आ रहा है।

मौजूदा वाकया कुछ यूँ है कि जैसे ही पापुआ न्यू गिनी के पीएम के प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने की तस्वीरें आयी वैसे ही सांसद संजय राउत ने तल्ख़ टिपण्णी कर डाली। उन्होंने कहा है कि, वहां चलता है ब्लैक मैजिक, उन्हें लगा कोई जादूगर आया है। आपको बता दें फिजी का सर्वोच्च सम्मान मोदी को वैश्विक नेतृत्व के लिए दिया गया है।

आइये आपको दोनों घटनाओ को विस्तार से बताते है, साथ ही विदेश दौरे के दौरान पीएम किस किस मिले है…

पीएम मोदी को फिजी-पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च सम्मान, वैश्विक नेतृत्व के लिए हुए सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में जी-7 और क्वाड बैठकों में शामिल होने के बाद रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। यहां उन्होंने फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
बैठक के बाद पीएम मोदी ने प्रशांत क्षेत्र के कई देशों के नेताओं से मुलाकात कर दोस्ती की ओर एक और कदम बढ़ाया है। एक वैश्विक नेतृत्वकर्ता के तौर पर भारत के इन्हीं कदमों के लिए पपुआ न्यू गिनी और फिजी के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान- ‘कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ प्रदान किया। दुनिया में अब तक सिर्फ कुछ ही गैर-फिजीवासियों को यह सम्मान दिया गया है।
पापुआ न्यू गिनी ने प्रशांत द्वीप देशों की एकता और ग्लोबल साउथ की अगुआई करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’ से सम्मानित किया। पपुआ न्यू गिनी के बहुत कम गैर-निवासियों को यह पुरस्कार मिला है।

रिपब्लिक ऑफ पलाऊ के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को एबाकल अवॉर्ड से किया सम्मानित
प्रशांत के द्वीप देश रिपब्लिक ऑफ पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल एस. व्हिप्स जूनियर ने पीएम मोदी को एबाकल अवॉर्ड से सम्मानित किया। दोनों नेताओं की यह बैठक फिपिक समिट से इतर हुई।
गौरतलब है कि रविवार को सबसे पहले पीएम मोदी एपीईसी हाउस पहुंचे, जहां पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने उनका स्वागत किया।तत्पश्चात उन्होंने मोदी का सम्मान किया है। मोदी ने उनका धन्यवाद किया है।

गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे से मिले
वहीं, पीएम मोदी की गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे से भी मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-पापुआ न्यू गिनी संबंधों के बीच विकास साझेदारी के महत्व को रेखांकित किया।

‘थिरुक्कुरल’ पुस्तक के अनुवाद का किया विमोचन
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में ‘थिरुक्कुरल’ पुस्तक के टोक पिसिन अनुवाद का विमोचन किया। साथ ही उन्होंने एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन से इतर सोलोमन द्वीप के प्रधानमंत्री मनश्शे सोगावारे के साथ शानदार मुलाकात की।

पीएम फियामे नाओमी माताफा के साथ चर्चा
पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर समोआ के पीएम फियामे नाओमी माताफा के साथ चर्चा की।

पीएम ने कुक आइलैंड्स के लिए कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि जापान से पापुआ न्यू गिनी तक बातचीत जारी है। सम्मेलन में कुक आइलैंड्स के पीएम मार्क ब्राउन को फिर से देखकर अच्छा लगा।

राष्ट्रपति तनेती मामाउ के साथ शानदार बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि किरिबाती गणराज्य के राष्ट्रपति तनेती मामाउ के साथ शानदार बातचीत हुई। पीएम ने कहा कि हमने अपने राष्ट्रों के बीच संबंधों को बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

इधर भारत में बात करे तो पीएम मोदी के विदेश दौरे के दौरान एक तस्वीर खूब वायरल हुई है, दरअसल मामला तब का है जब पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारपे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर छूकर स्वागत किया है, इसी तस्वीर पर इधर भारत में बात करे तो पीएम मोदी के विदेश दौरे के दौरान एक तस्वीर खूब वायरल हुई है, दरअसल मामला तब का है जब पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारपे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर छूकर स्वागत किया है, इसी तस्वीर पर सांसद संजय राउत ने तंज कसा है।

सांसद संजय राउत ने कसा तंज

संजय राउत ने तंज कसा है और कहा है कि, पापुआ न्यू गिनी देश में ब्लैक मैजिक चलता है, उन्हें लगा कोई जादूगर आया है।
संजय राउत बोले, पापुआ न्यू गिनी देश काला जादू में बहुत भरोसा करता है और वहां ये बहुत चलता भी है। इन्हें लगा होगा कि भारत से कोई बहुत बड़ा जादूगर आया है जो उन्हें जादू सिखाएगा उन्होंने आगे कहा, ये अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन्होंने पैर छुए. वो बुजुर्ग हैं। हम भी जब पीएम मोदी से मिलते हैं तो उन्हें झुककर प्रणाम करते हैं लेकिन इस बात को भारतीय जनता पार्टी जिस तरीके से हौआ बना रही और प्रचार कर रही है ये सही नहीं है।

पापुआ न्यू गिनी का इतिहास बीजेपी को जानना चाहिए
संजय राउत ने आगे कहा, इससे पहले जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी जब विदेशों में गए तो उनके भी पर छुए गए थे। जरुरी है कि पापुआ न्यू गिनी का इतिहास जान जाए। उस देश की आबादी महज 80 लाख है जबकि वहां 850 भाषाएं बोली जाती हैं। बहुत से द्वीप हैं जो एक दूसरे से जुड़े नहीं हैं। उस देश के लोग हमेशा से काले जादू में भरोसा करते हैं इसलिए उन्हें लगा होगा कि मोदी जी का सम्मान होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *