
Rewa: बाजार में दो हजार के नोट चलाने को मची होड़
Rewa: दो हजार रुपए के नोट चलन से बाहर करने का आदेश का असर अब बाजार में दिखने लगा है। पेट्रोल पंपों पर आने वाले दो हजार के नोट देने की संख्या पांच गुना बढ़ गई है। वहीं ज्वेलर्स की दुकान पर जहां खरीदारी बढ़ी है वहीं खरीदारों द्वारा दो हजार के नोट थमाए जा रहे हैं।
हालांकि कई ज्वेलर्स एक ग्राहक से सिर्फ दस नोट ही ले रहे हैं। उधर 23 मई से बैंकों ने नोट बदलने के रिजर्व बैंक के आदेश के अनुसार तैयारियां शुरू कर दी हैं। खाता धारक दस नोट बैंक में और बैंक मित्र से दो नोट बदल सकेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दो दिन पूर्व दो हजार के नोट चलन से बाहर करने का फैसला लिया था। इसका असर रविवार को बाजार में साफ दिखाई दिया। तेल से लेकर ज्वेलरी तक की खरीदारी बढ़ गई है। इसके बदले दो हजार के नोट ग्राहक देने लगे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार बिक्री में प्रतिदिन की औसत से पांच गुना दो हजार के नोट ज्यादा आए हैं साथ ही बिक्री भी बढ़ी है।
ज्वेलर्स बताते हैं कि बिक्री बढ़ी हैI शादी व्याह का समय भी हैI अधिकतर खरीदार दो हजार के नोट लेकर आ रहे हैं। बाजार में अभी कोई पैनिक नही है, स्थिति दो-चार दिन बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
एक पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि लोग दो हजार के नोट ले के पेट्रोल डीजल डलवाने आ रहे है, अभी फिलहाल कोई समस्या नहीं है, प्रतिदिन के हिसाब से बिक्री बढ़ी है।
क्या है व्यवस्था
23 मई से बैंकों में खाता धारक दो हजार के दस नोट बदल सकेंगे। साथ ही बैंक मित्रों के पास दो नोट बदलने का अधिकार दिया गया है। रिजर्व बैंक के आदेश के अनुसार सभी को निर्देशित कर दिया गया हैI तैयारी भी कर ली गई है। खाता धारकों को कोई दिक्कत नही होगी इसका सभी शाखाओं में पूरा ध्यान रखा जाएगा।