इसे भी देखेंरीवा- प्रेम प्रसंग के चलते युवक की ह*त्या प्रेमिका गिरफ्तार प्रेमी फरार
स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी को कहा ‘साधु के भेष में आतंकवादी’, इस विवादित बयान के क्या है मायने…
तथागत बौद्ध की जयंती समारोह में आयोजित कायक्रम में मौर्य गाजीपुर पहुंचे थे
इसे भी देखें बाइक सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने रौंदा, गर्भवती थी महिला, देखें पूरी खबर

इसे भी देखें धरना दें रहें किसानों के ऊपर लाठीचार्ज; प्रतिनिधि मंडल ने की SP कलेक्टर से की मुलाकात
‘साधु के भेष में आतंकवादी’, स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार का जिक्र कर दिया विवादित बयान
मनुस्मृति में 5 साल के ब्राह्मण को 100 साल के क्षत्रिय का पिता बताया गया है।
U.P. : रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य गाजीपुर पहुंचे थे, जहां पर तथागत बौद्ध की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया एवं राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तथागत बौद्ध की जयंती समारोह में आयोजित कायक्रम में मौर्य पहुंचे थे।
इसे भी देखें अटल पार्क में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, देखिये कैसे पहुंचाया नुक्सान

इसे भी देखें अलीगढ़ में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा देखिये कैसे आपस में टकराई बस और टैम्पो
साधु के भेष में आतंकवादी’/धर्म की आड़ में अपमान नहीं कर सकते
वह पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले लोगों पर जमकर भड़ास निकाला साथ ही साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमारे खिलाफ 1-2 नहीं बल्कि साधु के भेष में आतंकवादी जब हमारी हत्या कराने की बात कर रहे थे तब यही योगी सरकार शांत बैठी हुई थी और कानून की दुहाई दे रही थी. उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में आप किसी को नीच नहीं कह सकते. धर्म की आड़ में आप किसी का अपमान नहीं कर सकते लेकिन क्या हुआ जब साधु के वेश में सारे आतंकवादी बोलने लगे. सभी लोग कोई मेरा सिर काटने परिणाम दे रहा था कोई मेरी जुबान काटने पर इनाम दे रहा था लेकिन योगी सरकार के द्वारा किसी के खिलाफ भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया. गेरुआ वस्त्र पहनने वाले सारे के सारे आतंकवादी थे.
इसे भी देखें दुकान पर बेचीं जा रही थी नकली पनीर, मीडिया कर्मियों ने देखा तो खेलते दिखाई दिए कीड़े
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंच से कहा कि आज सत्ता पक्ष के एक नेता के द्वारा बयान दिया जा रहा है कि देश में हिंदुओं की संख्या घट रही है और मुस्लिमों की संख्या बढ़ रही है। किस बात का हिंदू, हिंदू नीच होने के लिए हिंदू आप की गुलामी करने के लिए। हिंदुओं के चिंता आज आप लोगो को सता रही है, जब आप लोगों ने हिंदुओं को पढ़ने लिखने से वंचित कर दिया था, हिंदू समाज के किसी भी नारी को आप लोगों ने पढ़ने लिखने का अधिकार नहीं दिया। भारत कभी गुलाम नहीं होता अगर हम सब एक है की भावना आप में होती।

आरएसएस पर भी की तीखी टिपण्णी
आरएसएस (RSS) प्रमुख जो कहते हैं कि देश में जो भी है वह हिंदू है क्योंकि हिंदू बौद्ध सिख जो भी थे. वह हिंदू थे समय-समय पर धर्म परिवर्तन कर वह अन्य धर्म में चले गए ऐसे में सभी हिंदू थे तो मुसलमान कहां से आ गए. हम कहते हैं कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष और पंथनिरपेक्ष है तो फिर हिंदू और मुसलमान कहां से आ गया I
इसे भी देखें BJP नेता…स्पा सेंटर में मना रहे थे रंगरेलियां, बड़े नेताओं के दौरे से पहले पार्टी से निष्कासित
अतीक हत्याकांड पर कसा तंज
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अतीक हत्याकांड पर तंज कसते हुए कहा कि सैकड़ों पुलिस के बीच में तीन भाड़े के गुंडों ने हत्या कर दिया और फिर पुलिस को सरेंडर कर दिया पुलिस ने एक भी गोली नहीं चलाईI उन्होंने कहा कि जो काम न्यायपालिका को करना चाहिए वह आज के गुंडे कर रहे हैंI उन्होंने कहा कि योगी आप अपने ही पुलिस को निकम्मे होने का प्रमाण पत्र दे रहे हैं.
उप्र की कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल
यहां का मुख्यमंत्री कहता है कि उत्तर प्रदेश में चाक-चौबंद व्यवस्था है लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्या को 14 लोगों ने जान से मारने की धमकी दी तो उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. लेकिन 3 महीने पहले एक युवक के द्वारा तलवार से केक काटने पर और उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर उसकी गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजने की कार्यवाही कर दिया.
इसे भी देखेंकेंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया बाबा महाकाल के दर्शन, ई-रिक्शा से किया महाकाल लोक का भ्रमण

मौर्य ने कहा कि संविधान की कसम लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बने हैं लेकिन आज वही लोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं वही लोग हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं. जब भारतीय संविधान में हिंदू राष्ट्र की कही बात नहीं है तो हिंदू राष्ट्र की मांग करना गैर संवैधानिक है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद पाकिस्तान के 18 TANK तोड़ रहे थे तब उस वक्त भाजपा और आर एस एस को लोग तब कहा थे।
इसे भी देखें नरसिंह धाम परिसर में शिक्षक पति ने पत्नी की स्मृति में बनवाया राधा कृष्ण का मंदिर
भारत विरोधी हैं हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले
हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले संविधान विरोधी के साथ ही भारत विरोधी भी हैं I वह भारत को बंटवारे की तरफ ले जाना चाहते हैं। यह लोग देश के दुश्मन हैं हिंदू राष्ट्र की मांग करना देश के बंटवारे की बीज बोना है। यह लोग हिंदू राष्ट्र बना कर हमें शुद्ध बनाकर गुलामी करने को मजबूर करेंगे। उन्होंने कहा कि मनुस्मृति में 5 साल के ब्राह्मण को 100 साल के क्षत्रिय का पिता बताया गया है।
इसे भी देखें सट्टा के अवैध कारोबार में संलिप्त सिपाही तत्काल निलंबित करने के आदेश
इसे भी देखेंसेवा भारती गया जी ने बहनों को दिखाया फिल्म “द केरला स्टोरी” का शो
इसे भी देखें सतना में तहसीलदार की गाड़ी ने ठेलों को रौंदा एक घायल अमरपाटन में पुलिस वाहन खड़े ट्रैक्टर से टकराया
इसे भी देखेंअज्ञात वाहन ने मारी टक्कर दो युवक गंभीर रूप से घायल
इसे भी देखेंरीवा- एक्यूडक्ट की डाउन स्ट्रीम की विंग हुआ गायब; देखिये हैरान करने वाला इंजीनियरिंग का नमूना
इसे भी देखें बैक मैनेजर पर किसान के साथ धोखाधड़ी का आरोप पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस जांच में जुटी