- रोजगार दिवस 24 मई को ही मनाया जायेगा
रीवा: जिला स्तरीय रोजगार दिवस 24 मई को मनाया जाएगा।
पहले उक्त कार्यक्रम की तिथि परिवर्तित कर दी गयी थी अब रोजगार दिवस का आयोजन यथावत 24 मई को होगा। रोजगार दिवस में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं शासन द्वारा संचालित समस्त हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरणों में ऋण का वितरण किया जाएगा तथा सिंगल क्लिक हितलाभ अन्तरण कार्यक्रम भी होगा।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जेपी तिवारी ने संबंधित विभागों एवं बैंक अधिकारियों से आयोजन से पूर्व सभी प्रकरणों में ऋण स्वीकृत की अपेक्षा की है।