
व्हाट्सऐप पर अगर आप private chat को रखना चाहते है SAFE, then don’t MISS this…
व्हाट्सऐप ने लॉन्च किया नया प्राइवेसी फीचर ‘चैट लॉक’ (chat lock), पासवर्ड से सुरक्षित रहेंगी निजी बातचीत
WhatsApp Privacy Feature: व्हाट्सऐप (Whatsapp) ने प्राइवेट चैट को और सुरक्षित करने के लिए एक नया फीचर ‘चैट लॉक’ लॉन्च किया है। व्हाट्सऐप की मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा के सीईओ जकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट में इस फीचर को लॉन्च किए जाने की जानकारी दी। नया फीचर वॉट्सऐप के अंदर ही किसी खास चैट को लॉक करने की सुविधा देता है। जकरबर्ग ने लिखा है कि यह फीचर आपकी सारी निजी बातों को एक पासवर्ड के जरिए सुरक्षित रखेगा। जिसे सिर्फ आप जब चाहे देख सकते है, दूसरा कोई नहीं।
How it works
नये फीचर के अंतर्गत, जब भी आपको कोई मैसेज करता है और उसे आप चैट लॉक करते हैं तो भेजने वाले का नाम और मैसेज दोनों ही छिप (Hidden) जाएंगे। ये चैट्स एक अलग फोल्डर में सेव (save) होंगी। इसके साथ ही नोटिफिकेशन में मैसेज भेजने वाले का नाम और मैसेज दोनों हिडेन होंगे। इसका मतलब ये कि अगर आपका फोन किसी के हाथ लग जाता है तो भी, वो आपके प्राइवेट मैसेज नहीं देख पाएंगे।
आपने जिस चैट को लॉक कर दिया है उसे केवल पासवर्ड या बायोमेट्रिक के जरिए ओपन करने के बाद ही देखा जा सकेगा। यह फीचर नोटिफिकेशन से भी चैट को हटा देगा। यानी अगर आपका फोन किसी के हाथ में है, तो उसे लॉक्ट चैट में नये मैसेज आने का पता भी नहीं चलेगा। इस तरह आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी।

The benefits
यह फीचर भारत में उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो परिवार के साथ रहते हैं और उनका फोन पत्नी, बच्चे या पैरेंट्स भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप अपनी निजी बातचीत वाले चैट को लॉक कर सकते हैं। इसके मैसेजेज बिना पासवर्ड या बायोमैट्रिक के कोई नहीं पढ़ सकता। ऐसे में अगर आपको फोन अनलॉक भी है, तब भी कोई दूसरा आपके व्हाट्सएप मैसेज नहीं पढ़ सकेगा।
साथ ही जो लोग ऑफिस और घर के लिए एक ही व्हाट्सप्प इस्तेमाल करते है, वो भी अपने ऑफिस या घर के कुछ messages को लॉक कर सकेंगे ताकि बातो की गोपनीयता बानी रहे, ऐसे बहुत से फायदे होने वाले है, हालांकि इसके दुरूपयोग की भी खूब संभावनाएं है।