MP ATS की गिरफ्त में आए हिज्ब-उत-तहरीर के तीनों आरोपियों की दास्ताँ, कैसे हिन्दू लड़कियों को बनाया मुस्लिम,आरोपी ओवैसी के कॉलेज में था प्रोफेसर

  • MP ATS की गिरफ्त में आए कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन के मेंबर हैं
  • पहले अपना धर्म छोड़ा
  • सौरभ बना सलीम, देवी प्रसाद का नाम रखा अब्दुर्रहमान और वेणु कुमार बना अब्बास अली
  • फिर 3 हिंदू लड़कियों को बनाया मुस्लिम
  • गृहमंत्री मिश्रा :एक आरोपी ओवैसी के कॉलेज में था प्रोफेसर
  • दिल्ली से जम्मू भेजने की थी प्लानिंग

अभी हाल ही में MP ATS ने HUT के जिन तीन सदस्यों को हिरासत में लिया था, उनसे पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे है। जो जानकारियां सामने आ रही है उस हिसाब से तीनो आरोपी शातिर किस्म के है, आएये आपको बताते है क्या कुछ जानकारी सामने आ रही है . . .

मध्यप्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) की गिरफ्त में आए कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (Hizb ut-Tahrir) के संगठन से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है.

MP ATS की गिरफ्त में आए हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) के तीनों आरोपियों ने पहले तो खुद का धर्म बदलकर मुस्लिम बने फिर हिंदू लड़कियों से शादी की और उन्हें भी इस्लाम कबूल करवाया. अचम्भे में डालने वाली बात तो यह है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक भोपाल में रहकर कोचिंग भी चलाता था जहां लोगों का ब्रेनवॉश किया जाता था। ताज्जुब है कि भोपाल प्रशासन और स्थानीय पुलिस को इसकी कानो कान खबर तक नहीं हुई. साथ ही शामिल एक आरोपी सलीम हैदराबाद में ओवैसी के मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर था.

MP ATS की गिरफ्त में आए कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन के मेंबर हैं. जिनसे पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है.

लड़कों ने बदला धर्म, फिर लड़कियों को बनाया मुसलमान

>पहले लड़कों ने बदला धर्म फिर लड़कियों को बनाया मुसलमान..

>सौरभ बना सलीम, देवी प्रसाद का नाम रखा अब्दुर्रहमान और वेणु कुमार बना अब्बास अली
मालूम हुआ कि पकड़े गए आरोपियों में से तीन लड़के पहले हिंदू धर्म में थे लेकिन बाद में उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया. यही नहीं, उन्होंने अन्य हिंदू युवतियों को भी इस्लाम धर्म धारण करवा दिया और उनसे शादी कर ली. जांच में यह भी सामने आया है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक भोपाल में कोचिंग चलाता था जहा लोगो का ब्रेनवाश किया जाता था.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया, ‘ एटीएस की पूछताछ में सामने आया है कि हिज्ब-उत-तहरीर के गिरफ्तार किए गए सदस्यों में से 3 सदस्य ऐसे हैं, जिन्होंने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल किया है. यही नहीं, इन्होंने हिंदू युवतियों से शादी कर बाद में उनका भी धर्म परिवर्तन कराया है.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक, जिन आरोपियों ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाया उनमें हैदराबाद से गिरफ्तार मोहम्मद सलीम है जिसका असली नाम सौरभ राजवैद्य है. इसके अलावा देवी प्रसाद पांडे ने अपना नाम बदलकर अब्दुर्रहमान रख लिया था. हैदराबाद के रहने वाले वेणु कुमार ने अपना नाम अब्बास अली रख लिया. इन सभी ने हिंदू लड़कियों से शादी की और उन्हें भी इस्लाम कबूल करवाया.

हैरानी की बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक भोपाल में रहकर कोचिंग भी चलाता था जहां लोगों का ब्रेनवॉश किया जाता था.

बहरहाल उम्मीद की जा रही है अभी और भी तथ्य और जानकारी सामने आने की सम्भावना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *