फ्रीलांसर पत्रकार विवेक रघुवंशी के खिलाफ CBI ने दर्ज क‍िया केस, सेना और DRDO की जासूसी का है आरोप

  • CBI ने स्वतंत्र पत्रकार विवेक रघुवंशी के खिलाफ दर्ज क‍िया केस
  • DRDO और सेना की जासूसी का है आरोप

नई द‍िल्‍ली: सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सीबीआई ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) और सेना के बारे में कथित रूप से संवेदनशील जानकारी एकत्र करने और उसे विदेशों की खुफिया एजेंसियों के साथ साझा करने के आरोप में एक स्वतंत्र पत्रकार विवेक रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सूत्रों ने कहा कि विवेक रघुवंशी के खिलाफ ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।आपको बता दे सीबीआई को उक्त फ्रीलांसर के खिलाफ इनपुट्स मिले थे। जिसके बाद सीबीआई ने ये कदम उठाया है।

विवेक पर आरोप है कि उसने सेना और DRDO की महत्वपूर्ण जानकारी व‍िदेशों की खुफ‍िया एजेंस‍ियों के साथ साझा की है।
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि व‍िवेक रघुवंशी ने डीआरडीओ और सेना की परियोजनाओं का “संवेदनशील”(sensitive) और “मिनट”(minutes of meetings) विवरण एकत्र किया और उन्हें विदेशों की खुफिया एजेंसियों को व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए बेच दिया है।

छापेमारी की डिटेल्स
जप जानकारी अब तक प्राप्त हो सकीय उस अनुसार अब तक 12 ठ‍िकानों पर छापेमारी की गयी है, जिसके बाद काफी संवेदनशील दस्‍तावेज बरामद हुए है।
सीबीआई के अधि‍कार‍ियों ने कहा कि एजेंसी जयपुर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 12 स्थानों पर तलाशी ले रही है और संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए हैं। ये काफी संवेदनशील और राष्ट्रहित से जुड़ा मुद्दा है, व्यापक जांच की जा रही है। जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उस पर आगे की कार्यवाही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *