
पुलिस की कार्यप्रणाली पर पीड़ितों के साथ अगस्त क्रांति के संयोजक ने लगाए गंभीर आरोप
रीवा: नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बारात से लौट रही कार अनियंत्रित होकर बाउंड्री से टकरा गईI
घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने कार सवार परिवार के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट कर लीI घटना की जानकारी हंड्रेड(100 dial) पुलिस को दी गईI
मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल, लुटे हुए पैसे, कपड़े बरामद करा दिएI लेकिन कार सवारों का कहना था कि उनके झोले में रखी Rs 25000/- नकदी नदारद है।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो नईगढ़ी पुलिस दोनों पक्षों को थाना बुला लियाI इतना ही नहीं कार सवार लोगों को थाने में बैठाया और उनके साथ मारपीट कीI इस तरह के आरोप परिजनों ने लगाए है।
गौरतलब है कि नईगढ़ी थाना क्षेत्र के जोधपुर निवासी परिवार बारात से लौट रहा था, तभी साहू परिवार की बाउंड्री से उनकी कार अनियंत्रित होकर टकरा गईI जिसके बाद मारपीट करते हुए गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गईI पुलिस पर आरोप लग रहे है कि पीड़ितों कि मदद करने की बजाय उन्हें ही फ़साने की कार्यवाही कि जा रही है।
पूरे मामले को लेकर पीड़ित लोगों के साथ अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी ने निस्पक्छ जांच की मांग कि है।
तो वही नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर ने जांच का भरोषा दिया है एवं उचित कायवाही का आश्वासन दिया है।