![](https://www.virat24news.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230514-WA0010-461x1024.jpg)
सतना/रीवा: गोविंदगढ में दो ट्रकों की आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए, जो तस्वीरों से साफ समझ आ रहा है। दुर्घटना होने पर हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगो द्वारा गोविंदगढ़ पुलिस को सूचना दी गई। आनन फानन में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घंटों कि मशक़्क़त के बाद ट्रक में फसे ड्राइवर को निकाल कर तत्काल संजय गांधी अस्पताल भेजा गया।
स्थानीय लोगो ने बताया कि उक्त घटना के राहत कार्य में गोविन्दगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली सराहनीय रही और काफी तत्परता से उन्होंने राहत कार्य को अंजाम दिया जिससे कि ड्राइवर की जान बच सकी।
![](https://www.virat24news.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230514-WA0012-461x1024.jpg)
आपको बता दें गोविंदगढ़ मार्ग पर ट्रकों की आमने सामने की भयंकर टक्कर के बाद ट्रक में फसे ड्राइवर को पुलिस ने उपचार हेतु संजय गांधी अस्पताल भिजवाया है। घायल का पैर टूट चुका है, परंतु किसी निष्कर्ष पर मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही पहुंचना श्रेयस्कर होगा।
![](https://www.virat24news.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230514-WA0004-768x1024.jpg)
घटना ब्योरा
दो ट्रकों की भीषण टक्कर गोविंदगढ़ मार्ग पर हुई है। जंहा दो ट्रकों में आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई, जिसमे एक ट्रक का ड्राइवर ट्रक में ही फ़सा रह गया, जैसे ही इसकी खबर गोविन्दगढ़ पुलिस को मिली तत्काल पुलिस ने कटर, रस्सा की मदद से घायल को ट्रक से निकाला। घायल का पैर पूरी तरह टूट चुका था जिसको पुलिस द्वारा तत्काल संजय गांधी अस्पताल रीवा भिजवाया। जहा उसका उपचार चल रहा है।
![](https://www.virat24news.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230514-WA0008-768x1024.jpg)