छह वर्ष बाद नाबालिक किशोरी की अंधी हत्या का रीवा पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
मऊगंज पुलिस ने छः साल बाद नाबालिक लड़की के अन्धी हत्या का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार
रीवा: मऊगंज थानांतर्गत नाबालिक किशोरी की मौत के रहस्य का पुलिस ने खुलासा कर दिया। उल्लेखनीय है कि छह वर्ष पहले आग में जलने से किशोरी की मौत हुई थी, घटना की शिकायत मऊगंज थाने में दर्ज कराई गई, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन अज्ञात आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा थाI
लंबे समय से पुलिस के द्वारा हत्या का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन पुलिस सफल नहीं हो पा रही थी, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उक्त मामले की जांच एसडीओपी नवीन द्विवेदी को दी गई ,जिसके बाद एसडीओपी ने मृतिका के परिजनों से पूछताछ किया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया I
गौरतलब है कि मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 जून 2017 को किशोरी की अंधी हत्या की गई थी, जिसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत होना बताया गया था ,तत्कालीन थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल के द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी लेकिन सफलता नहीं मिल रही थीI
पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि जांच के दौरान जानकारी हुई थी कि गांव के ही नरेंद्र सिंह उर्फ बब्बू पिता बुद्धिमान सिंह उम्र 51 वर्ष निवासी फूल करण सिंह ने घर में अकेली किशोरी को पाकर जबरदस्ती करने का प्रयास किया था, जब किशोरी ने उक्त घटना की जानकारी अपने परिजनों को देने की धमकी दी, तो आरोपी घर में रखे तवे से हमला कर गला घोट दिया था, इतना ही नहीं साक्ष्य छिपाने के लिए घर में रखे मिट्टी के तेल को किशोरी पर डालकर आग लगा दी थी और फरार हो गया थाI
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तवा और लाल रंग की मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया।