यूपी का गैंगस्टर अनिल दुजाना ढेर, कोर्ट में सगाई/बेल पर शादी! पढ़िए यूपी के गैंगस्टर का रोमांचक सफर

यूपी का गैंगस्टर अनिल दुजाना ढेर,18 मर्डर/कोर्ट में सगाई/बेल पर शादी! पढ़िए यूपी के गैंगस्टर का रोमांचक सफर…

see alsoदिल्ली के जंतर-मंतर पर हंगामा, प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस में धक्का-मुक्की

STF की मुठभेड़ में पश्चिमी यूपी के गैंगस्टर अनिल दुजाना ढेर

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ़) ने गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ़ अनिल नागर को मेरठ में हुई मुठभेड़ के दौरान मारने का दावा किया है.

see alsoमुख्यमंत्री को किशोर ने दिया गाली, भूपेश बघेल ने ट्वीट किया वीडियो

यूपी एसटीएफ़ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा, “वांछित अपराधी अनिल दुजाना को हमारी टीम ने गुरुवार दोपहर मेरठ के एक गाँव में घेरा.

यूपी STF ने मेरठ में गुरुवार को गैंगस्टर अनिल दुजाना (36) को एनकाउंटर में मार गिराया। वह नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव का रहने वाला था। 3 साल से अयोध्या जेल में बंद था। कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटा था। इसके बाद से फरार चल रहा था।

see alsoरीवा- नईगढ़ी में चल रहा अपने पराये का खेल, देखिये कैसे व्यापारियों से किया जा रहा सौतेला व्यवहार

दुजाना के खिलाफ 18 मर्डर समेत 62 से ज्यादा केस दर्ज थे। वह गिरोह बनाकर हत्या और लूट की वारदात करता था। यूपी STF पिछले 6 साल में दुजाना समेत 184 एनकाउंटर कर चुकी है।

दुजाना की गाड़ी से मिले कई हथियार
मुठभेड़ के समय अनिल दुजाना सफेद रंग की स्कॉर्पियो में था। बताया जा रहा है कि वह बागपत अपनी ससुराल जा रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने उसे जानी भोला की झाल के पास घेर लिया। इसके बाद उसने एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह मारा गया। एनकाउंटर के बाद फोरेंसिक टीम ने जब उसकी गाड़ी की चेकिंग की तो उसमें से कई हथियार मिले।

see alsoपहले चरण में मैनपुरी में नगर पंचायत के चुनाव सम्पन्न हुए; देखें खब

यूपी ही नहीं, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में भी था आतंक
दुजाना का आतंक पश्चिमी यूपी के अलावा दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में भी था। उस पर बुलंदशहर पुलिस ने 25 हजार और नोएडा पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था।

उस पर साल 2002 में पहला मामला गाजियाबाद के कविनगर थाने में हत्या का दर्ज हुआ था। दुजाना पर गाजियाबाद के हरबीर पहलवान की हत्या का आरोप था। 2011 में नोएडा के एक मामले में उसे 3 साल की सजा सुनाई गई थी।

see alsoIndore में Modified Silencer बेचने वाले Showroom पर Traffic Police के छापे…दो पर होगया केस

06 साल: उप्र का एनकाउंटर नंबर 184

उसके बाद से प्रदेश में यह तो अपराधियों को मार गिराया जा रहा है या फिर वो खुद ब खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दे रहे हैं. यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एक गैंगस्टर को ढेर कर दिया है. योगी राज में साल 2017 से लेकर अबतक एनकाउंटरों का सिलसिला जारी है.

see alsoजबलपुर मेें कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल ने की तोड़फोड़ ! देखे वीडियो.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी यूपी के गैंगस्टर अनिल दुजाना के एनकाउंटर के बाद अब योगी राज में मुठभेड़ में मारे जाने वाले अपराधियों की संख्या 184 पहुंच गई है. पिछले 6 वर्षों में पुलिस माफिया के बीच 9,435 से अधिक मुठभेड़ हुई हैं. इन मुठभेड़ के दौरान कुछ अपराधी मारे गए हैं तो कुछ पकड़े गए हैं. पुलिस ने अबतक 5,046 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

see alsoनहीं मिली एंबुलेंस तो हाथठेला पर मरीज को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे परिज

ये हैं यूपी की 5 बड़ी मुठभेड़ें

अनिल दुजाना : यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को पश्चिमी यूपी के कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना को एनकाउंटर में मार गिराया है. दुजाना मेरठ में किसी बड़ी घटना को अंजान देने की फिराक में था. इसकी जानकारी मिलते ही एसटीएफ की टीम भी पहुंच गई. पुलिस ने मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया. दुजाना के खिलाफ हत्या, डकैटी, फिरौती समेत कुछ 62 मुकदमे दर्ज हैं.

असद अहमद : उमेश पाल हत्याकांड में पूर्वांचल के बाहुबली माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद उसके शूटर गुलाम शामिल थे. यूपी एसटीएफ ने झांसी मुठेभेड़ में दोनों को मार गिराया था. दोनों के पास विदेशी हथियार भी थे. असद-गुलाम दोनों बाइक से भाग रहे थे, लेकिन एसटीएफ टीम ने दोनों को ढेर कर दिया.

see alsoक्या हुआ जब उज्जैन के फ्रीगंज में दिनदहाड़े चली गोली ? सीसीटीवी फुटेज आया सामने

विकास दुबे : यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में 10 जुलाई 2020 को कुख्यात गैंगस्टर हिस्ट्रीशटर विकास दुबे को मारा गया था. उनके पर 60 से अधिक केस दर्ज थे. कानपुर के बिकरुगांव में छिपे विकास दुबे को पुलिस पकड़ने गई. इस दौरान दोनों के बीच जमकर फायरिंग हुई, जिसमें 8 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने उसे एमपी के उज्जैन से गिरफ्तार किया था. मध्य प्रदेश से यूपी वापस आते समय पुलिस की गाड़ी पटल गई वह भागने लगा. इस पर पुलिस ने विकाश दुबे को मार गिराया.

see also रीवा- यात्री वाहनों के विरुद्ध चलाया गया चेकिंग अभियान; देखिये कितने वाहन हुए जब्त !

डकैत सुनील सिंह : यूपी एसटीएफ पुलिस ने 20 फरवरी 2023 को मुठभेड़ में डकैत सुनीत को ढेर कर दिया था. सुनील सिंह ने साल 2001 में गोंडा जिले के एक घर में डाका डाला था. डकैती के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद उसने अलीगढ़ के एक घर में दो लोगों की हत्या की फिर डकैती डाली थी. ऐसे ही उसके फिर कई सारे अपराधिक मामले दर्ज हैं.

see alsoरीवा- कनोडिया पेट्रोल पंप में ग्राहक के साथ कर्मचारियों ने किया दौड़ा-दौड़ा कर मारपी

पुष्पेंद्र यादव : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बालू खनन के दौरान 9 अक्टूबर 2019 की रात को पुष्पेंद्र यादव की वहां के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद पुष्पेंद्र ने उस पर फायरिंग कर दी उसकी कार छीन ली. उसी रात पुलिस ने पुष्पेंद्र को मुठभेड़ में मार गिराया था. 

see also पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने की तैयारी पूरी देखिये वीडियो

see also रीवा- सरपंच की गुंडई का वीडियो आया सामने; महिलाओं को घसीट घसीट कर मारा, पुलिस भी कम नहीं

see also 20 साल पुराना विवाद दो घंटे में सुलझाया पुलिस का अनोखा अंदाज सामने आया

see also कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष का अपहरण कर बंधक बनाकर किया जानलेवा हमला एवं मारपीट

see alsoसेज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने थाने पर दिया धरना छात्र नेता रवि चौधरी और कुणाल पर कार्रवाई की मांग

see also सपा प्रत्याशी जुग्गीलाल ने बाबा के मजार पर मत्था टेका और चढ़ाई चादर

see alsoसामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 22 जोड़ें वर वधु शामिल रहे

see alsoभाजपा के मेयर प्रत्याशी ने सीएम योगी को बताया अयोध्या का दूसरा विक्रमादित्य 

see also मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एनएचडीसी के ऑडिटोरियम प्रांगण में लगाया पौधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *