ओसामा बिन लादेन का खात्मा आज ही के दिन हुआ था, पढ़े मिशन से जुडी अनकही बातें…

आज ही के दिन हुआ था लादेन का खात्मा, सील कमांडो ने मारी थी 3 गोलियां, तीन टुकड़ों में बिखर गया था सिर

अलकायदा का कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के एबटाबाद इलाके में छिपा हुआ था

अमेरिका को हिला देने वाले खूंखार आतंकी और आतंकी संगठन अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन को 2 मई 2011 की रात को सिर में तीन गोलियां मारकर खत्म कर दिया गया था। पूरे दुनिया के सबसे मोस्ट वॉन्टेड आतंकी के मारे जाने बाद अमेरिका ने चैन की सांस ली थी। लादेन की मौत को 12 साल बाद भी इस मामले में कई अजीब खुलासे हुए थे। सबसे अहम बात तो ये हैं कि लादेन अपनी मौत से पहले कई सालों से पाकिस्तान में छिपा हुआ था और पाकिस्तान ने भी अमेरिका को इस बारे में अंधेरे में रखा था। लादेन की मौत के बाद अमेरिका और पाकिस्तान में ठन गई थी और पाकिस्तान की पूरी दुनिया में किरकिरी हुई थी।

इसलिए समुद्र में दी थी लादेन को समाधि
अलकायदा का कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के एबटाबाद इलाके में छिपा हुआ था और अमेरिकी नेवी सील कमांडो ने अचानक पाकिस्तान में घुसकर इमारत पर हमला किया था और लादेन के सिर में 3 गोलियां मारी गई थी और उसी समय उसकी लाश को लेकर चल दिए थे। सबसे बड़ी बात ये है कि अमेरिका के इस ऑपरेशन के बारे में पाकिस्तान को भी खबर नहीं लगी। अमेरिका नहीं चाहता था कि लादेन की कोई कब्रगाह बनाई जाए, जिस पर उसके समर्थक इकट्ठा हो पाए। लादेन का नामोनिशान दुनिया से मिटाने के लिए अमेरिका ने उसकी जल समाधि का फैसला लिया था।


काले बैग रखी थी लादेन की लाश
ओसामा बिन लादेन के शव को एक काले बैग में रखकर समुद्र में डुबाया गया। बैग में लाश के साथ करीब 136 किलो वजन की लोहे की जंजीर रखी हुई थी ताकि लाश अच्छी तरह से डूब जाए। CIA के पूर्व निदेशक और पूर्व रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने अपनी किताब ‘वर्दी फाइट्स: ए मेमोइर ऑफ लीडरशिप इन वार एंड पीस’ में लिखा है कि लादेन की लाश को समंदर में दफनाने के लिए विमानवाहक पोत USS कार्ल विंसल लेकर गया था। लादेन के शव को मुस्लिम रस्मों के मुताबिक दफनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *