Rewa: पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलेगी खेल छात्रवृत्ति

विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति मंजूर – उपस्थिति दर्ज कर वितरण कराएं

पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलेगी खेल छात्रवृत्ति

रीवा. अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभागद्वारा जिले के 7 शिक्षण संस्थानों के 22 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति मंजूर कर दी गई है। जिला संयोजक डीएस परिहार ने संबंधित संस्था के प्राचार्यों से विद्यार्थियों की उपस्थिति पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज करके स्वीकृत राशि वितरित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति का तत्काल वितरण कराएं। किसी भी तरह की देरी होने अथवा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज होने पर संबंधित प्राचार्य उत्तरदायी होंगे।

पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलेगी खेल छात्रवृत्ति

रीवा: शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता तथा अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को खेल छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस संबंध में संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुर ने बताया कि वर्ष 2022 में एक अप्रैल से 31 मार्च 2023 की अवधि में खिलाड़ियों द्वारा अधिकृत प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर खेल छात्रवृत्ति दी जाएगी।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 10 हजार रुपए, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को 8000 रुपए तथा कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 6000 रुपए खेल छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके लिए पात्र खिलाड़ी 31 मई 2023 तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अन्य विवरण विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डीएसवाई डब्ल्यू एमपी डॉट जीओभी डॉट इन पर उपलब्ध है।

खेल अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र भरने के लिए एक अप्रैल 2023 को खिलाड़ी की आयु 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। रीवा जिले के मूल निवासी खिलाड़ी को ही छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। इसके लिए 10 वर्षों का निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। इसके साथ-साथ आवेदक को स्वयं का आधार कार्ड तथा स्वयं के बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं प्रतियोगिता में पदक जीतने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। खेल अकादमी, प्रशिक्षण केन्द्र तथा खेल छात्रावास में निवासरत खिलाड़ियों को इस योजना में आवेदन करने की पात्रता नहीं होगी। आवेदन पत्र जिला खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *