शिवराज सरकार पर महिला आंदोलनकारियों का आरोप प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर पानी की तरह बहाए रुपए, मुआवजे के नाम पर कुछ नहीं
- 201 वें दिन जारी रहा महापड़ाव
रीवा: बंसल समाज के सुअर पशुपालकों को मृत सुअरों का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में 201वें दिन कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष आंदोलन जारी रहाI
मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि महिला आंदोलनकारियों ने प्रधानमंत्री के रीवा आगमन पर करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सरकार को बंसल समाज की पीड़ा नहीं दिखाई दे रहीI
सरकार चाहती तो बंसल समाज का भी भला कर सकती थी, लेकिन नहीं कियाI आंदोलनकारियों ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन के लोग यह कहते हैं कि भाजपा के संविधान में बंसल समाज है ही नहीं जिसको लेकर महिला आंदोलनकारियों ने शिवराज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि उनके संविधान में बंसल समाज नहीं है, तो हमारे संविधान में भी भारतीय जनता पार्टी नहीं है और यह भी कहा कि भाजपा के पाप का घड़ा भर गया है जो चुनाव में फूटेगा और उसके अंत का कारण बनेगा I